बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा इंडियन स्काउट एंड गाइड फैलोशिप की प्रथम दो-दिवसीय जिला गैदरिंग का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन 13 दिसंबर को रेलवे प्राइमरी स्कूल, बुधवारी बाजार में कैंप फायर से प्रारंभ हुआ। कैंप फायर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशामुक्ति, यातायात नियमों के पालन तथा स्वच्छता जैसे सामाजिक विषयों पर प्रभावी जागरूकता संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री आदित्य कुमार तथा विशिष्ट अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री के. श्रीनिवास सहित वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता श्री के के भारद्वाज, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री एस. भारतीयन, सहायक सचिव आरआरबी श्री यू.एस. राव, श्री वी.वी. शास्त्री (कोऑर्डिनेटर, रायपुर मंडल) एवं भारत स्काउट एंड गाइड की जिला संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती सुजाता सहित अनेक अतिथिगण उपस्थित रहे।
फैलोशिप कोऑर्डिनेटर श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इस प्रकार की गैदरिंग पहली बार आयोजित की गई है, जो रेल कर्मचारियों को सामाजिक सेवा से जोडऩे की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।
मुख्य अतिथि आदित्य कुमार ने इसे सेवा-सद्भाव और सामाजिक उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करने वाला बताते हुए भविष्य में जोनल स्तर पर गैदरिंग आयोजित करने की बात कही जिससे पूरे जोन के रेल परिवार के सदस्यों में सामाजिक स्तर पर एक सकारात्मक विचार उत्पन्न होगी। विशिष्ट अतिथि श्री के. श्रीनिवास ने इस आयोजन की खुले मन से प्रशंसा की और कहा – यह कार्य सेवा सद्भाव एवं आपसी सहयोग की भावना को प्रबल करेगी। दूसरे दिन 14 दिसम्बर को कोनी गांव स्थित प्रयास स्कूल में लगभग एक हजार विद्यार्थियों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे बच्चों ने उत्साहपूर्वक सराहा। विद्यालय के प्राचार्य श्री अश्विन ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन स्काउट-गाइड प्रार्थना एवं राष्ट्रगीत के साथ हुआ।
इंडियन स्काउट एंड गाइड फैलोशिप की प्रथम जिला गैदरिंग संपन्न



