जशपुनगर। गौरतलब है कि वर्तमान परिपेक्ष्य में साइबर ठगो के द्वारा, ठगी हेतु नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, जिसमें जागरूकता की कमी के कारण लोग ठगी का शिकार भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सामने आया है, जिसमें ठगों ने ग्राम गिरांग के सरिया व्यापारी व महुआ टोली के एक व्यक्ति जो कि अपना खुद का गृह निर्माण करा रहा था को झांसे में लेकर सरिया छड़ दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपए की ठगी कर लिए।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 9 दिसंबर को प्रार्थी नेल्सन कुजूर, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम गिरांग, थाना सिटी कोतवाली जशपुर, जिसका ग्राम गिरांग में अरुण एंड संस नाम से सीमेंट व सरिया छड़ की दुकान है के द्वारा थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 5 दिसंबर को उसके भाई के मोबाइल फोन पर, एक अज्ञात मोबाइल नंबर से, फोन आया था, जिसके द्वारा, ग्राम महुआ टोली, निवासी एक सत्येंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के पास, जो कि गृह निर्माण करा रहा था, के पास सरिया छड़ गिराने का ऑर्डर दिया गया था, जिस पर प्रार्थी के द्वारा दिनांक 06.11.25 को एक पिकअप के माध्यम से, महुआ टोली में सत्येंद्र सिंह की दुकान में जाकर, 01 लाख 90 हजार रु की छड़ को खाली करा दिया गया था, प्रार्थी के द्वारा जब सत्येंद्र सिंह से छड़ की कीमत की मांग की गई, तो सतेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके द्वारा, 40 हजार रूपए, कथित तौर पर, उस व्यक्ति को फोन पे के माध्यम से दिया गया है, जिसे उसने छड़ गिराने का ऑर्डर दिया था, जिस पर प्रार्थी के द्वारा, उस संदिग्ध मोबाइल नंबर पर, जिससे प्रार्थी को महुआ टोली में छड़ गिराने का ऑर्डर मिला था, से संपर्क करने की कोशिश करने पर संदिग्ध मोबाइल नंबर, बंद बता रहा है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी ठगों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। जांच विवेचना के दौरान पुलिस को यह पता चला कि आरोपी ठगों के द्वारा पहले महुआ टोली के व्यक्ति सुरेन्द्र सिंह को अपने को जशपुर का ठेकेदार बताते हुए,झांसे में लेते हुए, कम कीमत पर सरिया छड़ दिलाने की बात कही गई, फिर ठगों ने फोन के माध्यम से ग्राम गिरांग के, सीमेंट व सरिया व्यापारी नेल्सन कुजूर को फोन कर, ग्राम महुआ टोली में सत्येंद्र सिंह के यहां सरिया छड़ गिराने का ऑर्डर दे दिया गया, फिर जब नेल्सन कुजूर के द्वारा, सत्येंद्र सिंह के यहां सरिया छड़ गिराया जा रहा था, तभी आरोपी ठगों ने, फोन के माध्यम से, सत्येंद्र सिंह से संपर्क कर, अपने फोन पे में 40 हजार रुपए ले लिए। नेल्सन कुजूर के द्वारा, सतेन्द्र सिंह से अपने गिराए गए सरिया छड़ की कीमत मांगने पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ, पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए, नेल्सन कुजूर के गिराए सरिया छड़ को, नेल्सन कुजूर को वापस कर दिया गया है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा ठगों की धर पकड़ हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी, जिनके द्वारा पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से, संदिग्ध मोबाइल नंबर, जिसका उपयोग ठगों के द्वारा, ठगी हेतु किया गया था, को लगातार ट्रेस किया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस को पता चला कि मामले का एक आरोपी ठग अहतास अंसारी उम्र 22 वर्ष, झारखंड राज्य के लोहरदगा जिला, क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम गाराडीह, थाना केरो का रहने वाला है, जिस पर तत्काल पुलिस की विशेष टीम, लोहरदगा झारखंड जाकर, ग्राम गाराडीह से संदिग्ध अहतास अंसारी को हिरासत में लेकर वापस लाई।
पुलिस की पूछताछ पर संदिग्ध आरोपी अहतास अंसारी ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों, जो कि उक्त ठगी के मास्टरमाइंड थे,के साथ घटना दिनांक 06.11.25 के तीन दिनों पूर्व ही, जशपुर क्षेत्रांतर्गत, अलग अलग जगहों पर जाकर, ठगी हेतु लोगों को चिन्हित किया जा रहा था, इसी दौरान उनके द्वारा, ग्राम महुआ टोली के सत्येंद्र सिंह व गिरांग के सीमेंट सरिया व्यापारी नेल्सन कुजूर को चिन्हित कर ठगी को अंजाम दिया गया था। मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अहतास अंसारी की निशानदेही पर, ठगी के मास्टरमाइंड, उसके दो दोस्तों को भी चिन्हित कर लिया है, जो कि फरार है, पुलिस के द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही है, शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
पुलिस की पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, आरोपी ठग अहतास अंसारी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक जय प्रकाश मिर्रे, प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा व आरक्षक उपेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ने सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक सायबर ठगी के मामले में एक आरोपी को लोहरदगा झारखंड से पकड़ कर, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। साथ ही आम जनता से अपील की है कि लालच में न आए, साइबर ठगो के द्वारा अंजान नंबरों से फोन कर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है, ऐसे किसी भी कॉल पर, विश्वास न करें, अपनी जानकारी साझा न करें, जागरूकता ही बचाव है।
ठगी का आरोपी लोहरदगा झारखंड से गिरफ्तार
सरिया छड़ दिलाने के नाम से युवक से ठग लिए थे 40 हजार रूपए



