जशपुरनगर। ऑपरेशन अंकुश के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने गौ तस्करी के फरार आरोपी अफसर राय को बेड़ों झारखंड से धर दबौचा है। आरोपी माह जून 25 को स्कॉर्पियो वाहन में कर रहा था तस्करी, गाड़ी खराब होने पर 4 नग गौ वंशों सहित स्कॉर्पियो को छोडक़र फरार हो गया था। आरोपी अत्यंत शातिर था, स्कॉर्पियो वाहन की नंबर प्लेट को निकाल दिया था, आर टी ओ के सहयोग से, ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची जशपुर पुलिस।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 4 जून 25 को जशपुर पुलिस के द्वारा ग्राम बालाछपार के नेशनल हाइवे 43 पर, ग्रामीणों की सूचना पर, एक बिना नम्बर प्लेट की स्कॉर्पियो वाहन को जप्त किया गया था, जिसमें पीछे की सीट को निकाल 04 नग गौ वंशों को रस्सी से बांध, रखा गया था, व वाहन का टायर फटा हुआ था, संदिग्ध तस्कर फरार थे,पुलिस के द्वारा गौ वंशों की तस्करी की अंदेशा पर उक्त स्कॉर्पियो के अज्ञात चालक के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 व कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 11(1)(क)(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।
जांच विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए, परिवहन विभाग के सहयोग से, स्कॉर्पियो वाहन के मालिक तक पहुंचने की कोशिश की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस को परिवहन विभाग के सहयोग से, पता चला कि उक्त संदिग्ध वाहन का नंबर छ्व॥ 01त्र -0199 है, जो कि झारखंड क्षेत्रांतर्गत एक योगेश कुमार गुप्ता के नाम से रजिस्टर्ड थी, जशपुर पुलिस के द्वारा जब उससे जाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त वाहन को वह, झारखंड के ही एक महिला को बेच दिया था, जिसके सम्बन्ध में उसके द्वारा, जशपुर पुलिस को दस्तावेज भी दिए गए, पुलिस के द्वारा जब महिला से पूछताछ की गई तो, उसने बताया कि उक्त संदिग्ध पिकअप को वह 2022 में आरोपी अफसर राय को बेच चुकी थी, जशपुर पुलिस के द्वारा भी उक्त संबंध में जांच की गई, पुलिस के द्वारा जब आरोपी तस्कर अफसर राय पिता गफूर राय उम्र 27 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो, उसके द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि, घटना दिनांक को वह गौ वंशों, छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ क्षेत्र से लेकर झारखंड जा रहा था, इसी दौरान नेशनल हाइवे पर पुलिस की नाकाबंदी देख, वह स्कॉर्पियो वाहन को छोडक़र फरार हो गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिसऑपरेशन अंकुश के तहत फरार आरोपी की पता साजी हेतु, विशेष टीम गठित की गई थी।
जशपु पुलिस की विशेष टीम ने, मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से गौ तस्करी के आरोपी अफसर राय पिता गफूर राय, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम बेड़ो, जिला रांची झारखंड से धर दबौचा। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी अफसर राय के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी फरार तस्कर की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक जय प्रकाश मिर्रे, प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा, आरक्षक उपेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
फरार गौ-तस्कर गिरफ्तार



