रायगढ़. बकाया बिजली बिल वसूली के लिए इन दिनों विभाग द्वारा महाअभियान चलाकर जांच व लाइन विच्छेदन का कार्य किया जा रहा है, इसके लिए शहर में हर दिन 8 से 9 टीमें काम कर रही है। जो मीटर जांच के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा वसूली पर जोर दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जब से हाफ बिजली बिल की योजना खत्म हुई थी, तब से बिजली बिल काफी बकाया हो गया है, जिसके वसूली के लिए इन दिनों विभाग द्वारा अभियान छेड़ दिया गया है। ऐसे में जहां ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार टीम दबिश दे रही है तो वहीं शहरी क्षेत्रों में भी हर दिन अलग-अलग टीम लगी हुई है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बिल वसूली के लिए ब्लाक स्तर से लेकर शहरी तक टीमे तैयार की गई है, जो हर दिन उपाभोक्तओं के घर तक पहुंच रही है। ऐसे में शुक्रवार को शहर के जोन-1 व जोन-2 में कुल 9 टीम निकली थी, जो 231 बकायादारों से 137.98 लाख रुपए की सूची की वसली करनी थी, इसमें 53 उपभोक्ताओं से 13.98 लाख रुपए लेना था, लेकिन उक्त बकाएदारों द्वारा राशि जमा नहीं करने पर उनके लाइन को काट दिया गया। साथ ही 79 उपभोक्ताओं से 17.63 लाख रुपए की वसूली गई। ऐसे में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस महाअभियान में 500 रुपए से लेकर लाखों रुपए तक के बकायाएदारों से वसूली किया जा रहा है, इस दौरान अगर कोई उपभोक्ता बिल जमा करने से कतरा रहा है तो सीधे उसका कनेक्शन काट दिया जा रहा है। इसके साथ ही बड़े बकाएदारों पर अपराध भी दर्ज कराया जा रहा है। जिससे उनको बिल के अलावा अन्य खर्च भी वहन करना होगा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बकाया बिल वसूली के लिए विभाग द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए टीम तैयार की है, जो हर दिन घर-घर दस्तक दे रही है। जिसमें घरघोड़ा क्षेत्र के लिए दो टीम, धरमजयगढ़ क्षेत्र के लिए तीन टीम, लैलूंगा क्षेत्र के लिए दो टीम, गेरवानी, पूंजीपथरा, किरोड़ीमलनगर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तीन टीम बनाई गई है, वहीं शहर के जोन-1 और जोन-2 के लिए 9 टीम तैयार की गई है, जो लगातार उपभोक्ताओं के यहां पहुंच रही है।
लाइन कट होने पर बढ़ेगा खर्च
इस संंबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लाइन कट होने पर उपभोक्ता को बकाया बिजली बिल के अलावा लाइन कटाने व जोडऩे का भी चार्ज देना होगा। इससे उपभोक्ताओं पर अधिक भार पडेगा, ऐसे में उपभोक्ताओं को लगातार समझाईश दी जा रही है कि समय पर बिजली बिल जमा कर लाइन बिच्छेदन से बचें। साथ ही अगर बिल बकाया रहेगा तो हाफ का भी लाभ नहीं मिलेगा, इससे उपभोक्ताओं को अतिरिक्त भार पड़ेगा।
बिजली वसूली के लिए विभाग ने शुरू किया महाअभियान
हर दिन किसी की कट रही बिजली तो किसी पर दर्ज हो रहा अपराध



