रायपुर। ड्रग्स बेचने के 2 आरोपी पुलिस थाने से हथकड़ी खोल कर फरार हो गए है। 5 दिसंबर की रात पुलिस 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई थी, अगले दिन मौका पाकर दो आरोपी भाग निकले। पुलिस फिर से उनकी तलाश कर रही है। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। आरोपी साइंस कॉलेज मैदान के पास रात में एक कार में पहुंचे थे। जहां वे ड्रग्स बेचने की फिराक में ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हुई और मौके पर पहुंचकर कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
तस्करों के कब्जे से 26.22 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया था, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए से ज्यादा की थी। वहीं, पुलिस ने कार, मोबाइल, ड्रग्स समेत 23 लाख का सामान भी जब्त किया है। सरस्वती नगर पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि साइंस कॉलेज मैदान के पास डीडीयू ऑडिटोरियम रोड पर एक काले रंग की हुंडई कार में कुछ युवक चिट्टा (हेरोइन) बेचने की फिराक में ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अलर्ट हुई और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। आरोपियों की तलाशी में पुलिस को 26.22 ग्राम चिट्टा मिला। बरामद चिट्?टे की कीमत 2,60,100 रुपए है। चिट्टे के साथ ही हुंडई कार (सीजी-04 एनटी-3892), कीमत करीब 20 लाख रुपए, 7 मोबाइल, कुल कीमत लगभग 74,000 रुपए पुलिस ने बरामद किया है।
सभी आरोपी रायपुर के ही रहने वाले है। पुलिस 5 दिसंबर की रात ही आरोपियों को थाने ले आई थी। जहां अगले दिन मौका पाकर दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस की टीम फिर से उनकी तलाश में लग गई है। फरार आरोपी पहले भी एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक तुलसीराम भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने बिना सर्च वारंट तत्काल कार्रवाई की थी, क्योंकि आरोपियों के भागने की आशंका थी। मौके पर वाहन और आरोपियों की तलाशी ली गई। बरामद चिट्टा को इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौलकर सील किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से चिट्टा की अवैध बिक्री में सक्रिय थे और मौके पर ग्राहक तलाश रहे थे।
थाने से भागे ड्रग्स तस्कर, फिर से तलाश में निकली पुलिस
हेरोइन समेत 23 लाख के सामान के साथ पकड़ाए थे आरोपी



