रायगढ़। जिले में स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी टीम) एवं फ्लाईंग स्क्वॉड (एफएसटी) के अतिरिक्त सक्रिय पुलिस टीमें मादक पदार्थों एवं निर्वाचन व्यय के संबंध में संदिग्ध रकम/वस्तुओं की कड़ी निगरानी कर रही है।
इसी क्रम में आज 29 अक्टूबर को थाना घरघोडा क्षेत्र अंतर्गत स्नस्ञ्ज टीम एवं घरघोडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही दौरान घरघोडा जय स्तम्भ चौक के पास वाहनों की चेकिंग दौरान स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 11एटी-1604 को चेक किया गया कार में सवार अब्दूल रज्जाक पिता कलिम उद्दीन उम्र 53 वर्ष निवासी धनगढा गरूमारा किशनगंज बिहार के पास रखे बैग को चेक करने पर बैग में 01 लाख 50 हजार रूपये बरामद हुआ। पूछताछ में कैश के संबंध में संबंधित व्यक्ति के द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए और ना ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया। पुलिस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन के दृष्टिगत कुल नकद 1,50,000 रूपये की विधिवत जप्ती कार्यवाही कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री राजेश रोशन डनसेना, सउनि राजेश मिश्रा, आर. दिनेश सिदार, वन रक्षक ओम प्रकाश नायक, कैमरा मेन दीपक राठिया की मुख्य भूमिका रही है। थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा निर्वाचन कार्यालय रायगढ़ को कार्रवाई की जानकारी से अवगत कराते हुए मीडिया से जानकारी साझा किया गया है।
स्वीफ्ट कार से डेढ़ लाख नकद बरामद
