रायगढ़। रोलबॉल एसोसिएशन के संरक्षक मुकेश मित्तल कलानोरिया, अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल और समस्त कार्यकारिणी सदस्य, दादूराम पटेल, विक्रम अग्रवाल, धीरज मित्तल, अनूप कुमार टोप्पो, सदस्य भागीरथी यादव,खगेश पटेल, उमाशंकर बेहरा और सचिव आबिद साबरी की उपस्थिति में खिलाडिय़ों को रायगढ़ रोलबॉल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ रोलबॉल संगठन की तरफ से फिफ्थ ईस्ट जोन जाने वाले खिलाडिय़ों को यूनिफॉर्म वितरण किया गया… ईस्ट रोलबॉल की प्रतियोगिता असम में 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को दिसपुर रूद्र सिंह रोलबाल ग्राउंड में आयोजित होगी इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड,बिहार, असम,उड़ीसा, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल, अरुणाचल प्रदेश त्रिपुरा मणिपुर की टीम मे अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगी, छत्तीसगढ़ टीम, आज रवाना हुई टीम में छत्तीसगढ़ टीम में,अक्षत अग्रवाल, कुशाग्र पटेल,अक्षत पटेल,कुणाल मोदी,आर्यन सरंगी, सादिक खान उत्सव अग्रवाल, शिवम पटेल, हर्षित बोथरा टीम मैनेजर में खगेश पटेल छत्तीसगढ़ का टीम का हिस्सा बनकर जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ रोल बॉल की सचिव अर्चना कौर ने खिलाडिय़ों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी है, रायगढ़ रोलबॉल संगठन के अध्यक्ष, विनोद अग्रवाल ने खिलाडिय़ों को खूब अच्छा खेलो बेहतर खेलो और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कहा है मुकेश मित्तल ने टीम के रवाना करते समय अपने उद्बोधन में कहा कि जहां खेलने जा रहे हो वहां से कुछ सीख कर आना और खेलने के समय में सिर्फ और सिर्फ अपने अभ्यास और अपने मेहनत का सर्वोत्तम देने की कोशिश करना टीम को विदाई देते समय सभी खिलाडिय़ों के माता-पिता उपस्थित रहे।



