घरघोड़ा। विकासखंड घरघोड़ा में पहली बार नवोदय विद्यालय प्री मॉडल टेस्ट का परीक्षा लिया गया! जिसमें घरघोड़ा विकासखंड के अनु विभागीय अधिकारी श्री दुर्गा प्रसाद सिंह (आईं.ए.एस) एवं श्री संतोष कुमार सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व से एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मनोज कुमार प्रधान के सुझाव से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के विषय में विशेष रूप से चर्चा किया गया! जिसमें बैठक में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करा रहे अनुभवी एवं उत्कृष्ट शिक्षकों तथा संकुल समन्वयक ने भाग लेकर एवं परीक्षा आयोजन की विभिन्न पहलुओं पर सुझाव प्रस्तुत किए और बैठक में निर्णय लिया गया, कि जिले में पहली बार बड़े पैमाने में घरघोड़ा विकासखंड में प्री मॉडल टेस्ट परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर को किया गया। जिसमें यह परीक्षा सुबह 11 से 2 तक सेंट ऑन्स हाई स्कूल घरघोड़ा में लिया गया, जिससे लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपना स्व आकलन अपनाया। जिसमें सेंट अंश हाई स्कूल के प्राचार्य महोदया, विकासखंड के सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं शिक्षक टिकेश्वर पटेल के इस पहल के उद्देश्य बच्चों में परीक्षा के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाना तथा साथ ओ.एम.आर. शीट भरने का कौशल विकसित करना जिससे हमारे जिले के परिणाम में विकासखंड घरघोड़ा का नाम अग्रणी हो। इस को बेहतर बनाने हेतु विशेष पहल पर एक नवोदय प्री टेस्ट लिया गया। जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस पहल से हमारे विकासखंड के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। क्योंकि वास्तविक परीक्षा जैसा माहौल मिलने से बच्चों को अधिक सहज होंगे। छत्तीसगढ़ के किसी जिले के विकासखंड में पहली बार ओरिजिनल ओ. एम. आर. शीट से एवं ओरिजिनल प्रश्न पत्र की तरह नवोदय विद्यालय प्री टेस्ट का आयोजन बहुत सुचारू रूप से संचालन हुआ। जिसमें प्रत्येक संकुल के शैक्षिक समन्वयक को प्री टेस्ट का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया अपने-अपने क्षेत्र के बच्चों को परीक्षा केंद्रों तक लाने में सभी संकुल समन्वयक में एवं शिक्षकों में अहम जिम्मेदारी बन गई जिससे पालकों को प्रेरित कर अधिक से अधिक संख्या में बढ चढक़र परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसको देखकर यह अनुमान मान हुआ कि आने वाले समय में घरघोड़ा विकासखंड विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से हमेशा अग्रणी रहेगा।
परीक्षा की सफल आयोजन हेतु सेंट अंश हाई स्कूल के प्राचार्य महोदया, सभी संकुल के शैक्षिक समन्वयक तथा शिक्षक मनीष बोहिदार, सोहन सिदार, सूरज सिंह राठिया, प्रदीप राठिया, हरी प्रिया गुप्ता, साधना राठिया, जयंती श्याम एवं आदर्श एकेडमी का विशेष योगदान रहा।
सैकड़ो विद्यार्थियों ने अजमाया ‘नवोदय प्री मॉडल पेपर’ में अपना किस्मत



