रायगढ़/पुसौर। राज्य स्तरीय ऑफिशल क्वांन कीड़ों चैंपियनशिप का आयोजन 29,30 नवंबर को गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में किया गया था इस प्रतियोगिता में 800 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया था जिसमें एनटीपीसी लारा से 31 बच्चों ने प्रतिभाग किया एनटीपीसी लारा की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीत कर एनटीपीसी लारा का दबदबा बनाते हुए अपोनेंट को कांटे की टक्कर दी इस प्रतियोगिता में जिन बच्चों को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है उनका सिलेक्शन नेशनल के लिए हुआ है आगामी माह में इन सभी खिलाडिय़ों को नेशनल खेलने के लिए जम्मू जाना होगा। गोल्ड मेडल पाने वाले खिलाडिय़ों में श्रीजा चौरसिया,शंभवी सिंह, अर्शी, इलमा,आकृति देवांगन,रहनुमा,नकुल,गुलशन पटेल,आदि देव,आदित्य सिंह रहे। तथा सिल्वर मेडल पाने वाले खिलाडिय़ों में जागृति अग्रवाल, सहजेब, लक्ष्य सागरे,अजितेश रहे एनटीपीसी लारा के मार्शल आर्ट कोच रोहित सर ने बताया उम्मीद से अच्छा बच्चों ने परिणाम दिया है बच्चों की मेहनत रंग लाई और ये खिलाड़ी अब नेशनल खेलने के लिए जम्मू जाएंगे कुछ बच्चों के हाथ असफलता भी लगी उनके लिए मैं केवल इतना कहूंगा कि वक्त से छीन लाये गे हम अपने हिस्से की जीत वो दौर ही क्या जो हमारा ना हो टीम के घर वापसी पर स्पोर्ट्स काउंसिल एनटीपीसी लारा के सभी सदस्य के साथ-साथ अभिभावकों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें अपना स्नेह प्रदान किया।



