रायपुर। आईआईएम नवा रायपुर में 60वीं ऑल इंडिया डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस खत्म हुई। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस देश की सिक्योरिटी स्ट्रैटजी को बदलने के लिए एक प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करती है। पुलिस को अब जनता और युवाओं के बीच भरोसे की एक नई इमेज बनानी होगी।
पीएम ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ क्राइम को रोकने के लिए डायल 112 जैसा एक देशव्यापी प्लेटफॉर्म बनाया जाना चाहिए। देश में भविष्य की पुलिसिंग एआई, फोरेंसिक, एनएटीजीआरआईडी और डेटा-ड्रिवन सिस्टम से चलेगी। साथ ही भगोड़ों को विदेश से भारत लाने पर भी रणनीति बनी। उन्होंने आतंकवाद, ड्रग्स का गलत इस्तेमाल, साइबर क्राइम और महिलाओं की सेफ्टी जैसे मुद्दों पर एक तेज और को-ऑर्डिनेटेड स्ट्रैटजी की जरूरत पर भी जोर दिया। साथ ही कहा कि विजन 2047 की तैयारी में पुलिसिंग को एकाउंटेबल, सेंसिटिव और मॉडर्न बनाने की जरूरत है। कॉन्फ्रेंस में खास सेवा के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और शहरी पुलिस सुधारों के लिए अवॉर्ड भी दिए गए। कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अलग-अलग स्कूलों के 30 छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। बच्चों से कॅरियर और परीक्षा को लेकर चर्चा की।
गाइडलाइन तैयार करने की प्रक्रिया पर फोकस
आईआईएम नवा रायपुर में 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में सुबह उन राज्यों को प्रेजेंटेशन देने का मौका मिला, जो कल अपनी रिपोर्ट पेश नहीं कर पाए थे। पहले सत्र में पुलिसिंग में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के उपयोग पर चर्चा की गई। दूसरे सत्र गाइडलाइन तैयार करने की प्रक्रिया पर फोकस रहा।
सुरक्षा एजेंसियों की जरूरतों, राज्यों के इनपुट और पिछली सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए अंतिम गाइडलाइन का ड्राफ्ट तैयार किया गया। साथ ही देश के जियो-पॉलिटिकल चैलेंजेस पर चर्चा हुई। इसी दौरान ‘मॉडल स्टेट’ भी चुना गया, जिसकी बेहतरीन प्रैक्टिस को पूरे देश में लागू किए जाने की तैयारी है।
वहीं कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन शनिवार को 13 घंटे मैराथन बैठक हुई थी। बैठक की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम ‘बस्तर 2.0’ पर अपनी बात रखी। उन्होंने मार्च 2026 तक नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन के बाद बस्तर में विकास की रणनीति पर विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा 2047 की पुलिसिंग का रोडमैप तैयार किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों को आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 21 साल में अपराध, तकनीक और सुरक्षा की नई चुनौतियों को देखते हुए पुलिस प्रणाली में बदलाव की जरूरत है।
कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन विदेश में छिपे भारतीय भगोड़ों को वापस लाने के रोडमैप पर चर्चा की गई। इसमें कई बड़े नामों का उल्लेख किया गया। फिलहाल, भारत की 47 देशों के साथ प्रत्यर्पण संधि और 11 देशों के साथ प्रत्यर्पण व्यवस्था (एग्रीमेंट) है। इस प्रक्रिया का नोडल विभाग गृह मंत्रालय है। केंद्रीय एजेंसियों और राज्यों की पुलिस को भगोड़ों की वापसी के लिए ठोस रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए गए। चर्चा में बताया गया कि छत्तीसगढ़ के 4 भगोड़े ऐसे हैं, जिनके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इनमें महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी और शराब घोटाले का फरार आरोपी विकास अग्रवाल उर्फ सिब्बू शामिल है। चारों के दुबई में छिपे होने की चर्चाएं हैं।
पीएम मोदी दिल्ली के लिए हुए रवाना
नवा रायपुर स्थित आईआईएम में आयोजित 60वीं अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। वहीं कॉन्फ्रेंस में हिस्सा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम रायपुर से दिल्ली रवाना हो गए। पीएम की रवानगी के दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य और निगम-मंडलों के अध्यक्ष मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का सौभाग्य मिला था। तीन दिनों का सफल कांफ्रेंस आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का यहां रुके। पीएम मोदी ने नवा रायपुर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित डायरेक्टर जनरल्स/इंस्पेक्टर जनरल्स ऑफ पुलिस की 60वीं अखिल भारतीय कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय था ‘विकसित भारत: सिक्योरिटी डाइमेंशन्स’। समापन सत्र में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा और पुलिसिंग सुधारों पर अधिकारियों को व्यापक निर्देश दिए। कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन रविवार को पीएम मोदी ने अर्बन पुलिसिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन शहरों को अवॉर्ड दिया। इसके बाद उन्होंने पुरस्कार प्राप्त अधिकारियों के साथ फोटो सेशन किया और हाई टी में शामिल हुए।
डीजीपी कॉन्फ्रेंस- भगोड़ों को भारत लाने पर बनी कार्ययोजना
महिला सुरक्षा के लिए देशभर में बने एक प्लेटफॉर्म-मोदी, एआई और डेटा-ड्रिवन सिस्टम से चलेगी पुलिसिंग



