रायगढ। नगर की सतत सक्रिय धार्मिक, सामाजिक संस्था श्री राणी सती दादी सेवा समिति का भव्य दो दिवसीय मंगसिर उत्सव सम्पन्न हुआ जिसके प्रथम दिवस दादीजी का अलौकिक श्रृंगार कर समिति की सदस्यों ने दादी जी को मेहंदी लगाई। महोत्सव के लिये विशेष रूप से सजे मंदिर में दादी जी के मेहंदी उत्सव के दौरान दादी समिति से जुड़ी गायिका रचिता अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष मधु मित्तल के समधुर भजनों में समिति की सदस्याएं झूमती रही। मंगसिर नवमी उत्सव के द्वितीय दिवस दादी मंदिर में पहुचने पर गायिका सुरभि बिरजुका का समिति की पूर्व अध्यक्ष संतोष चिराग के साथ सभी सदस्यों ने फूल गुलदस्ते से व अध्यक्षा दर्पना सिंघल द्वारा उन्हें चुनरी उढ़ाकर स्वागत किया। साथ ही उनके साथ कलकत्ता से पधारे गायक राहुल का व म्यूजिशियनो का स्वागत समिति के सदस्यों ने किया। सुरभि बिजुरिका द्वारा गाये एक से एक समधुर भजनों व मंगलपाठ के दौरान सभी दादी सखिया झूमकर नृत्य करती रही। सदस्यों ने दादी नारायणी के जन्मोत्सव,विवाह की आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमे बच्चों ने दादी नारायणी, तनधनदास, दुर्गा देवी रूप का चित्तार्षक मंचन किया व श्रद्धालुओ की जमकर तालिया बटोरी। आयोजन में आकर्षक गजरा उत्सव,चुनरी उत्सव के साथ दादीजी को छपन भोग लगाया व पूरी आस्था श्रध्दा के साथ महाआरती की तथा परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओ भक्तों को छप्पन भोग प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन के दौरान दादी मंदिर के सजे भव्य अलौकिक दरबार मे दर्शन, पूजन के लिये सैकड़ो की संख्या मे दादी जी के जयकारे के साथ नगर व जिले के श्रद्धालू पहुचे जिनके बैठने की समिति ने विशेष ब्यवस्था की थी। कार्यक्रम का संचालन समिति की पूर्व अध्यक्षा संतोष चिराग ने किया। स्वरूचिपूर्ण भंडारे में श्रद्धालुओ व आमंत्रितों के प्रसाद ग्रहण के पश्चात दो दिवसीय भव्य मंगसिर नवमी उत्सव का समापन हुआ।



