शाला विकास समिति ने कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत
जिला प्रशासन जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध-कलेक्टर
जनदर्शन में सुनी गई आम जनों की समस्याएं, कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
रायगढ़। जिला कलेक्टोरेट में आज साप्ताहिक जनदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर से आए आम नागरिकों की विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने प्रत्येक आवेदन का अवलोकन किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप जिला प्रशासन जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन को प्राथमिकता के साथ दर्ज कर निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवश्यक कार्यवाही की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
जनदर्शन में आज पीएम श्री विद्यालय धरमजयगढ़ के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शाला में 1083 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, लेकिन कक्षाओं की कमी के कारण नियमित अध्यापन प्रभावित हो रहा है। साथ ही विद्यालय में किचन शेड न होने से मध्यान्ह भोजन निर्माण और सामग्री भंडारण में भी दिक्कतें आ रही हैं। समिति ने शीघ्र समाधान की मांग की। इसी तरह बैकुंठपुर, रायगढ़ निवासी आशुतोष उपाध्याय ने भूमि अतिक्रमण से संबंधित शिकायत दर्ज कराई। रामभांठा, संजय नगर रायगढ़ के होरीलाल सारथी ने पट्टा प्रदाय को लेकर आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि आदेश पारित और उद्घोषित हो जाने के बाद भी उन्हें आज तक पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं। ग्राम बरडीह के महकुलपारा के मोहल्लेवासी आंगनबाड़ी में अहाता निर्माण की मांग को लेकर आवेदन सौंपने पहुंचे। मस्जिदपारा धरमजयगढ़ के सुल्तान खान ने विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में लगे वाहन का किराया भुगतान नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा जनदर्शन में अन्य लोगों ने राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन प्रस्तुत किए।



