पखांजुर। हुतात्मा दिवस पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल प्रखण्ड पाखंजुर द्वारा विहिप के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाइस दौरान कई लोगो रक्तदान को लेकर उत्साह देखने को मिला,कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विहिप के द्वारा हुतात्मा दिवस पर राष्ट्र व धर्म के प्रति समर्पण भाव से सेवा देने वाले वीरों के याद में बजरंग दल प्रखण्ड पाखंजुर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था।इस रक्तदान शिविर में पखांजुर क्षेत्र के युवा ब्लड डोनर फाउंडेसन पाखंजुर का सहयोग रहा। जिसमें बजरंग दल इकाई के सदस्य स्थानीय लोग के उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में बजरंगदल विभाग सह संयोजक रोशन बराई जिला सह मंत्री निलेश गाईन जिला सह संयोजक अमित मंडल जिला सह संयोजक राहुल सरकार प्रखंड सौरभ दास,सौरभ, व युवा ब्लड डोनर फाउंडेसन पाखंजुर के अमित बिश्वास, धीरज बराई, उपस्थित व अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित थे।



