पखांजुर। निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मण्डल ने आज पखांजूर मे प्रेस कांफ्रेस लिया।और गुरुवार को पखांजूर महाबंद को सफल करने की अपील क्षेत्रवासिओ से की है। गौरतलब है की बांग्लादेश में हो रहे हिदुओं के साथ घटना को लेकर पखांजूर के बंग समुदाय के लोग काफ़ी आक्रोषित हैँ।समाज के लोगो की मांग है की बंगलादेश के घटनाओ मे संलिप्त आरोपीओ पर कार्रवाही हो और पीडि़त हिन्दुओ को तत्काल राहत सुविधा मुहैया कराई जाये। जिसको लेकर भारत सरकार को भी मदद करने की मांग समाज के लोगो ने की। बता दे की बंगलादेश मे हिन्दुओ को तत्काल राहत सुविधा मुहैया कराने की मांग लेकर गुरुवार को पुरे बंग समुदाय के लोग पखांजूर मे एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे। जिसके संबंध मे रणनीति तैयार की जा रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है की इस प्रदर्शन मे छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों से भी बंग समुदाय के लोग एकजुट होंगे।इस मे प्रदर्शन मे करीबन पचास हजार से अधिक की संख्या एकजुट होने की संभावना आयोजको ने जताई है। जिसको लेकर आज पदाधिकारिओ ने पखांजूर एसडीएम से मिलकर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। ताकि प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय वरदात न हो। निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति द्वारा आयोजित प्रदर्शन 29 अगस्त गुरुवार को तय किया गया है।
बंगाली समन्वय समिति के द्वरा आज पखांजुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

By
lochan Gupta
