बिलासपुर,। रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह किया जाता है। इसी कड़ी में आज दिनांक 21 नवम्बर ’ 2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 03 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के द्वारा सम्मानित किया गया।
इन रेल कर्मियों में रायपुर रेल मण्डल के पॉइंट्समैन-‘ए’ / दुर्ग, कुमारी सीमा यादव ने दिनांक 29 अक्टूबर, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान एक मालगाड़ी को सिग्नल एक्सचेंज करने के दौरान कुछ असामान्य आवाज़ सुनकर तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दिया जिसके उपरांत जाँच करने पर एक वैगन में हॉट एक्सल पाया गया। तत्त्पश्च्यात, आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया। इस प्रकार कुमारी सीमा यादव की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
नागपुर रेल मण्डल के स्टेशन मास्टर /पनियाजोब, हितेंद्र कठाने ने दिनांक 11 अक्टूबर, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान गुजरती हुई ट्रेन को सिग्नल का आदान-प्रदान करते समय एक असामान्य ध्वनि सुनी जिसके उपरांत ट्रैक की जाँच करने पर किलोमीटर 935/19-21 पर वेल्ड-फ़ेल्युर का पता चला। तत्काल इसकी सूचना इन्होने सर्वसंबंधित को दिया। तत्त्पश्च्यात, आगे की कार्यवाही कर सुरक्षित रेल यातायात हेतु ट्रैक को ठीक किया गया। इस प्रकार हितेंद्र कठाने की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
नागपुर रेल मण्डल के सहायक लोको पायलट/डोंगरगढ़, सौरभ जावडे ने दिनांक 01 अक्टूबर, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान अप लाइन मे आती हुई ट्रेन 12834 (हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस) के इंजन से तीसरे – चौथे कोच के चक्के में हॉट एक्सल देख कर टॉर्च से लाल सिग्नल ट्रेन मैनेजर की ओर दिखाया तथा वॉकी-टॉकी पर भी बताया। तत्त्पश्च्यात, आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया। इस प्रकार सौरभ जावडे की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई। संरक्षा कोटि के कर्मचारी को सम्मानित किए जाने के अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी भी उपस्थित थे।
संरक्षा के सजग प्रहरियों को महाप्रबंधक रेलवे, तरुण प्रकाश ने किया सम्मानित



