जशपुर। आवासीय विद्यालय की सुरक्षा के लिए रखे गए चौकीदार ने छात्रों से बेडटच करता था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत एक आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने विगत 18 नवंबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके द्वारा 16 अक्टूबर को आवासीय विद्यालय का कार्यभार ग्रहण किया गया था। कार्यभार ग्रहण किया था इस दौरान अध्ययनरत छात्रों द्वारा आवासीय विद्यालय के प्रधानपाठक को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि आवासीय विद्यालय के चौकीदार आरोपी निरंजन किस्पोट्टा छात्रों के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करता है। इससे छात्र असहज महसूस करते थे। इससे इसकी शिकायत उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला जशपुर को अवगत कराया गया, जिससे अधिकारियों द्वारा मामले की विभागीय जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गई। जांच उपरांत पता चला कि आरोपी चौकीदार द्वारा लगातार आवासीय विद्यालय के अध्ययनरत छात्रों के साथ अभद्रता करता है। इससे उसके खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी चौकीदार निरंजन किस्पोट्टा के विरुद्ध लैंगिक अपराधों में बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 8,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू करते हुए चौकीदार निरंजन किस्पोट्टा को हिरासत में ले कर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि वह जनवरी 2025 से उक्त आवासीय विद्यालय में कार्यरत था, तथा आवासीय विद्यालय के परिसर में ही रहता था। साथ ही वह छात्रावास के बच्चों के साथ अश्लील छेड़छाड़ करता था, जिसके बाद पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या कहते हैं एसपी
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस बच्चों व महिलाओं से संबंधित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। पत्थलगांव क्षेत्र में एक आवासीय विद्यालय के छात्रों से बेडटच करने वाले आरोपी विद्यालय के चौकीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा, ऐसे अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।
जिसे रखा सुरक्षा के लिए, उसी से असुरक्षित थे आवासीय विद्यालय के छात्र (छोटा)
छात्रों से बेडटच करने वाला चौकीदार गिरफ्तार, पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत के एक आवासीय विद्यालय का मामला



