रायगढ़। घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के सामारूमा जंगल से लगे मेन रोड में हाथियों की आवाजाही के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। रास्ता पार करने वाले राहगिरों और आसपास के ग्रामीणों ने गजराजों की आवाजाही को रोकने और फसल की सुरक्षा के लिये अब वन देवी का सहारा लेते हुए उनकी पूजा पाठ शुरू कर दी है।
रायगढ़ वन मंडल के जंगलों में हाथियों का एक बड़ा दल विचरण कर रहा है बीते 10 दिनों से रायगढ़ घरघोड़ा मुख्य मार्ग में सामरूमा जंगल के पास हाथियों का दल रोजाना सुबह और दोपहर में रोड़ पार कर रहे हैं, साथ ही गांवों में पहुंचकर किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जब हाथी सडक़ पार करने जंगल से सडक़ किनारे पहुंचते हैं तब वे पहले किनारे रुक जाते हैं, फिर वन विभाग और हाथी मित्र दल के लोग सडक़ के दोनों ओर वाहनों को रोकते हैं और फिर हाथियों का दल सडक़ पार करता है जिससे हाथी और मानव दोनों ही सुरक्षित सफर कर पाते हैं। लगातार 10 दिनों से किसानो के फसल नुकसान और सडक़ पार करने में हो रहे परेशानियों को देखते हुए स्थानीय लोग जंगल के देवी देवताओं की पूजा कर रहे हैं। पूजा पाठ कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पूजा करने पर हाथी मान जाएंगे और सडक़ पार नहीं करेंगे और घने जंगलों की ओर चले जाएंगे, जिससे किसानों का फसल भी सुरक्षित होगा।
सामारूमा रोड में गजराजों का उत्पात
हाथियों से बचने पूजा पाठ का सहारा ले रहे ग्रामीण



