रायगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.जिसमे राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल हो रहे है.और इसी कड़ी में शुक्रवार को रायगढ़ जिले में कांग्रेस पार्टी एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने वाली है जिसमे रायगढ़ जिले के चार विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की हौसला अफजाई के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंच रहे है।
चारो विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शुक्रवार को रैली निकालकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। साथ ही एक बड़ी सभा का भी आयोजन किया जाना है। रायगढ़ जिले के चार विधानसभा में कांग्रेस ने एकमात्र लैलूंगा विधानसभा में नए चेहरे को अवसर दिया है। वही शक्ति प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में धरमजयगढ़ विधायक लालजीत अपने समर्थकों,पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे जिसे लेकर सभी तरह की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार आज करेंगी नामांकन दाखिल
