रायगढ़. एक ही बाइक में दो भाई सवार होकर उपचार कराने बिलासपुर जाने के लिए निकले थे, इस दौरान एक कार चालक ने ठोकर मार दिया, जिससे एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
इस संबंध में ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत हिमगिर थाना क्षेत्र के ग्राम पडिय़ापाली निवासी फागु नायक ने बताया कि उसके पिता गणेश नायक व बड़े पिताजी टीकाराम नायक को विगत कई माह से चर्म रोग की शिकायत थी, जिससे काफी उपचार के बाद कुछ विशेष राहत नहीं मिल रही थी। ऐसे में गणेशराम नायक व टीकाराम नायक दोनों बुधवार को सुबह बजाज प्लेटिना बाइक क्रमांक सीजी-13 एए 6413 में सवार होकर रायगढ़ के निकले थे, जो रायगढ़ से ट्रेन में बिलासपुर जाकर उपचार कराने वाले थे। ऐसे में अभी चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के इंदिरा बिहार पार्क के पास सुबह पहुंचे थे कि तेज गति से आ रही कार क्रमांक ओडी-23 एम-7500 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते उसे जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे बाइक चालक गणेश नायक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं उसमें सवार टीकाराम नायक गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में राहगीरों की सूचना पर चक्रधरनगर थाना के डायल 112 की टीम ने दोनों को मेडिकल कालेज अस्पताल ले गए जहां टीकाराम को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, वहीं मृतक गणेश नायक को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतक का पुत्र फागु नायक ने बताया कि घटना की जानकारी उसे बुधवार को सुबह करीब 9 बजे मिली, जिससे उसने घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो हादसे के बाद कार का नंबर प्लेट टूट कर वहीं पर गिरा था और कार चालक वाहन के साथ फरार हो गया था। ऐसे में जहां इसके पिता की मौत हो गई तो वहीं बड़े पिताजी अस्पताल के बेड़ में जीवन और मौत से जुझ रहा है।