रायपुर। छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपने परिचित के घरों में छिप रहे हैं। पुलिस का दावा है कि अमित बघेल की जल्द गिरफ्तारी करेगी। इसी आधार पर छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के शिवेंद्र वर्मा (निवासी सड्डू) और अजय यादव के धरमनगर टिकरापारा स्थित निवास पर पुलिस ने छापा मारा है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जबकि कई टीमें राज्य के अलग-अलग जगहों पर उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।
छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोडऩे को लेकर 27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने अग्रसेन महाराज, सिंधी समाज के ईष्ट देवता झूलेलाल जी पर टिप्पणी की थी। अमित बघेल के बयान के बाद अग्रवाल समाज और सिंधी समाज ने प्रदेशभर और देशभर में प्रदर्शन किया। अमित बघेल के खिलाफ रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ और देश के अलग-अलग थानों में स्नढ्ढक्र दर्ज है। इनमें रायपुर, दुर्ग, धमतरी, इंदौर, ग्वालियर, नोएडा, महाराष्ट्र और प्रयागराज शामिल है। अग्रवाल समाज और सिंधी समाज ने रायपुर के अलग-अलग थानों में स्नढ्ढक्र दर्ज कराई है।
इससे पहले ‘बिग बॉस 13 प्रतिशत में नजर आ चुके विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने सिंधी समाज को लेकर अमित बघेल के विवादित बयान पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि अमित बघेल जैसे लोगों की वजह से पूरा हिंदू धर्म बदनाम होता है। जिसने गलती की है, उसे सजा मिलनी चाहिए, लेकिन किसी एक व्यक्ति की वजह से किसी धर्म या देवी-देवता के बारे में गलत बोलना ठीक नहीं है। सिंधी क्यों जाएंगे पाकिस्तान। पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा। मालूम है न गाना। सबका अपना-अपना एक स्टेट है। सिंधी लोगों ने आज तक कुछ नहीं बोला। सिंधी लोगों ने कभी नहीं बोला कि हमारे लिए भी एक स्टेट दो। अपना बिजनेस करते हैं। कभी कोई आंदोलन कोई नहीं, कुछ नहीं। अमित बघेल जैसे लोगों का सपोर्ट मत करो।
अमित बघेल की तलाश में परिचितों के घर रेड
शिवेंद्र वर्मा और अजय यादव के घर छापा



