रायगढ़। जिले में एक शिक्षक के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर अलमारी में रखे कैश और जेवरात समेत 12 लाख 27 हजार की चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गुलमोहर कॉलोनी में रहने वाली 58 वर्षीय प्रमिला शर्मा टीचर हैं। उन्होंने अपने घर के कमरे की अलमारी में 4 लाख रुपए नकद और सोने के सिक्के और हार रखे थे, जिनकी कुल कीमत 12 लाख 27 हजार रुपए बताई जा रही है। बताया गया है कि ये उनके पुराने घर को बेचकर बचे हुए रुपए थे। नया घर बन जाने के बाद प्रमिला अपने परिवार के साथ वहां शिफ्ट हो जाती। घटना के अनुसार, 22 अक्टूबर अन्नकूट पूजा की शाम 4 बजे तक अलमारी में नकद और जेवरात रखा था। लेकिन 2 नवंबर की रात 8 बजे जब उन्होंने अलमारी खोलकर देखा, तो वहां से कैश और सोने के आभूषण चोरी हो चुके थे। जब कुछ पता नहीं चला, तो उन्होंने चोरी हुए कैश और सोने की जानकारी अपने स्तर पर खोजने की कोशिश की। फिर भी जब कुछ पता नहीं चला, तो गुरुवार शाम को वह चक्रधर नगर थाना गईं और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
गुलमोहर कॉलोनी में शिक्षक के घर चोरों का धावा, नकद सहित १२ लाख के जेवरात ले उड़े बदमाश



