रायगढ़। शहर की सम्मानित बरई थवाईत महिला समाज समिति की सभी सदस्य समयानुसार विविध सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व राष्ट्रीय पर्व पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। विगत 5 नवंबर की शाम सदस्यों ने अध्यक्ष श्रीमती दिशा थवाईत, प्राची थवाईत, नेहा थवाईत व शोभा थवाईत के विशेष मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव जयंती की खुशी में यादगार ढंग से शहर के केक्स फाइन डिने होटल में छत्तीसगढ़ी रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया।
छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा से प्रारंभ
बरई थवाईत महिला समाज की सभी सदस्यों ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया और जय छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा के जयकारे से परिसर गुंजायमान हो गया। वहीं अध्यक्ष श्रीमती दिशा थवाईत ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किए हैं। ईश्वर से हमारी प्रार्थना है कि हमारा राज्य निरंतर विकास करे और छत्तीसगढ़ महतारी के यश की किरणें पूरे विश्व में आलोकित हो और छत्तीसगढ़ के सभी लोग विकास के पथ पर अग्रसर रहें। रजत जयंती महोत्सव की सभी को हार्दिक बधाई।
विविध प्रतियोगिता में का आयोजन
छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज के बच्चों व महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा में सज धजकर एक से बढक़र एक मनभावन प्रस्तुति दीं। जिससे उपस्थित लोग बेहद हर्षित हुए। इसी तरह स्वस्थ मनोरंजन के लिए विविध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसके अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमति शालिनी थवाईत द्वितीय, सुषमा थवाईत व सुलोचना थवाईत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पूजा थाल सजावट में श्रीमति प्रीति थवाईत प्रथम,श्रीमती संध्या थवाईत द्वितीय एवं श्रीमति उषा किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह
करवा चौथ क्वीन बनी ललिता निलेश थवाईत व इसी तरह गेम प्रतियोगिता में प्रथम अनुश्री थवाईत, द्वितीय उमा थवाईत व तृतीय रहीं ललिता थवाईत। वहीं ग्रुप प्रतियोगिता में प्रथम शिवाय ग्रुप, द्वितीय अप्सरा ग्रुप व तृतीय जानकी ग्रुप ने कमाल किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने खूबसूरत सुवा नृत्य की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बनाया। वहीं छत्तीसगढ़ी रजत जयंती महोत्सव आयोजन को सफल बनाने में बरई थवाईत महिला समाज के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
बरई थवाईत महिला समाज ने यादगार ढंग से किया छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव का आयोजन
विविध प्रतियोगिता में समाज के बच्चों ने दिखाया हुनर



