सारंगढ़। जिले की सडक़ें जो आए दिन मौत का पैगाम लेकर आ रही है। जर्जर सडक़ों का सुधारने व बनाने का प्रयास प्रशासन नहीं कर पा रही है जिसके चलते आए दिन सडक़ें लहूलुहान हो रही है। थाना सरिया अंतर्गत चंद्रपुर सरिया मार्ग पर शांम लगभग चार-पांच बजे के बीच एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि – एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पुनीलाल धांगड़ की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रेलर अत्यधिक रफ्तार में था और पीछे से अचानक टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रेलर चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।



