रायगढ़। शहर के रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल की अभिनव पहल से नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टमी व नवमीं तिथि विगत 22 अक्टूबर से आज 23 अक्टूबर तक ऐतिहासिक एवं यादगार रॉयल गरबा 2023 का शानदार आयोजन होटल श्रेष्ठा के प्रांगण में शाम सात बजे से किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी व प्रोग्राम डायरेक्टर सुशील रामदास ने बताया कि यह दो दिवसीय भव्य आयोजन पूर्णत: पारिवारिक माहौल में हो रहा है। वहीं आज कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि बजरंग अग्रवाल श्चह्म्ड्ड ग्रुप, संजय अग्रवाल ठ्ठह्म् द्दह्म्शह्वश्च, अनूप बंसल, सुनील लेंध्रा की विशेष उपस्थिति में माता भवानी की पूजा अर्चना कर भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बॉलीवुड कलाकारों ने बांधा समां
रॉयल गरबा के भव्य इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के नामचीन कलाकार इंडियन आइडल फेम एक्टर व सिंगर धरिति शरण, डांडिया क्वीन पूजा ठाकरे, दीपक अंश सिंगर परफार्मर, रिया भट्टाचार्य सिंगर परफार्मर अपनी शानदार अदाकारी से गरबा नाइट्स में शिरकत किए हैं जो महफिल में चार चांद लगाएंगे।वहीं आज कार्यक्रम के पहले ही दिन कलाकारों ने मधुर भक्ति गीतों के साथ गजब का समां बांधे जिनके साथ पारंपरिक वेशभूषा में सजकर शहरवासी जमकर थिरके साथ ही श्रेष्ठा का प्रांगण गरबा प्रेमियों की उपस्थिति में भर गया। और निर्धारित समय तक पारिवारिक माहौल में गरबा आयोजन चलता रहा जिसका शहरवासियों ने भरपूर लुत्फ़ उठाया।
आज होगी शानदार प्रतियोगिता
शानदार इस कार्यक्रम में आज सभी उम्र के लोगों के लिए गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई है । जिसके अंतर्गत 15 वर्ष तक रॉयल सुपर स्टार ब्वॉय, रॉयल सुपर स्टार गर्ल, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप, ग्रुप डांस 15 वर्ष से ऊपर सभी वर्ग के लिए बेस्ट ग्रुप फर्स्ट एंड सेकंड, बेस्ट ड्रेसअप गर्ल, बेस्ट थीम कॉन्सेप्ट ग्रुप ओनली थीम एंड कॉन्सेप्ट, इसी तरह 45 वर्ष तक प्रथम पुरस्कार रॉयल क्वीन फॉरेवर, द्वितीय रॉयल पेयर फॉरेवर व तृतीय रॉयल ग्रुप फॉरेवर, वहीं 15 वर्ष तक के सभी वर्ग के लिए पहला रॉयल गरबा क्वीन, द्वितीय रॉयल गरबा क्वीन, रॉयल बेस्ट पेयर, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप मेल, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप फिमेल, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप कपल, रॉयल बेस्ट एक्सप्रेशन के लिए व डांडिया क्वीन और किंग में पुरस्कार हीरे की अंगूठी, और अन्य नगद पुरस्कार आज सभी विजयी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथियों के सानिध्य में पुरस्कार दिया जाएगा।जिसकी व्यवस्था की गई है।
जजमेंट टीम के प्रमुख सदस्य
रॉयल गरबा 2023 के आज फायनल यादगार आयोजन में प्रतिभागियों के चयन के लिए जजमेंट टीम की विशेष व्यवस्था की गई है जिसके अंतर्गत प्रमुख सदस्य पूनम सोलंकी, अनिता अग्रवाल, कविता विकास अग्रवाल, मनीष गांधी, उर्वशी पटेल, सारिका अग्रवाल प्रमुख रुप से हैं।
कार्यक्रम को भव्यता देने में जुटे सदस्य
इसी तरह आयोजन को भव्यता देने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, प्रोग्राम डायरेक्टर रोटेरियन सुशील रामदास, डॉ मनीष बेरीवाल, संदीप अग्रवाल, आशीष महमिया, आशीष अरोरा, मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल गणगौर, पंकज अग्रवाल,अजय अग्रवाल सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।