सारंगढ़। जपं क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रापं बरभांठा ब में मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना मद से दुर्गा रंगमंच से पीताम्बर घर की ओर सीसी रोड निर्माण में अनियमितता की खबरें सामने आयी हैं। स्वीकृत राशि 5 लाख 20 हजार रुपये है, पर निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी देखी गई है। पहले से बने सीसी रोड के ऊपर नया सीसी रोड ढाला दिया गया, और शासकीय राशि की दुरूपयोग किया गया है! ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य करते हुए 4 इंच सीसी रोड ढाला गया है स्टीमेट के अनुसार 6 से 8 इंच मोटाई का सीसी रोड बनाया जाना था, लेकिन बरभाठा ब में 4 इंच मोटाई का सीसी रोड बनाया गया है। यह स्थिति न केवल गुणवत्ता की कमी को दर्शाती है, बल्कि यह भी सवाल खड़े करती है कि क्या निर्माण एजेंसी ने नियमों व कानूनों का पालन किया है। यह मामला चिंताजनक है, क्यों कि यह न केवल ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है, बल्कि यह भी सरकार की योजना की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े करता है। यह जरूरी है कि संबंधित अधिकारी इस मामले की जांच करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।



