रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। सभी 90 सीटों पर कांग्रेस ने नाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें 4 विधायकों का टिकट कट गया है। कसडोल, सरायपाली, महासमुंद, सिहावा सीट पर कांग्रेस ने विधायकों का टिकट काटकर नए प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं धमतरी सीट पर 2018 में कांग्रेस से गुरुमुख सिंह होरा चुनाव लड़े थे जो हार गए थे। उनका भी टिकट काटकर ओमकार साहू को दिया गया है। कांग्रेस ने इस बार 22 विधायकों का टिकट काटा है और उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है।
यहां से बने प्रत्याशी
कांग्रेस की अंतिम सूची में सात नाम पर मुहर लगी है। जिसमें रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा, सिहावा से अंबिका मरकाम, बैकुंठपुर से अंबिका सिंहदेव, महासमुंद से रश्मि चंद्राकर, धमतरी से ओमकार साहू, सराईपाली से चतुरी नंद, कसडोल से संदीप साहू हैं।
सामान्य वर्ग- 16 प्रत्याशी
एससी-10 प्रत्याशी
एसटी- 33 प्रत्याशी
ओबीसी-28 प्रत्याशी
अल्पसंख्यक- 3 प्रत्याशी