रायपुर। भारतमाला परियोजना घोटाले में संलिप्त तीन पटवारियों को ईओडब्ल्यू-एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। खास बात ये है कि मंगलवार को ही इन तीनों पटवारियों की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। भारतमाला परियोजना घोटाले की ईओडब्ल्यू-एसीबी जांच कर रही है। इस घोटाले में 43 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस पूरे मामले में तत्कालीन एसडीएम निर्भय साहू, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत आधा दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इन सभी ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद ईओडब्ल्यू-एसीबी ने आरोपी महिला पटवारी बसंती धृतलहरे, लेखराम देवांगन और दीपक देव को ईओडब्ल्यू-एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है।



