घरघोड़ा। प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में कर्मचारियों एवं पेंशनरों ने प्रदेश के कर्मचारियों की मांगों एवं ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु स्मरण ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्य मंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी एस डी एम (आई ए एस) घरघोड़ा के माध्यम से सौंपा गया, सन्तोष पाण्डेय जिला शाखा अध्यक्ष ने बताया कि प्रमुख मांगों में 1, कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केन्द्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दिया जाय एवं एरियर्स राशि जीपीएफ खाते में समायोजित किया जाए।2, केंद्रीय कर्मचारियों एवं मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की तरह 240 दिनों के स्थान पर 300दिनों का अवकाश नगदीकरण किया जाए।3, संविदा, दैनिक, अनियमित कर्मचारियों को रिक्त पद पर नियमित किया जाए एवं सेवा सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए।4, प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारियों को सेवा काल में चार स्तरीय वेतनमान का आदेश जारी किया जाए।5,सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति दूर किया जाए।6,लिपिक,शिक्षक,सहित विभिन्न संवर्गों दूर करने हेतु गठित समिति का प्रतिवेदन प्रकाशित कर लागू किया जाए। 7 शिक्षक एल बी संवर्ग की सेवा गडऩा नियुक्ति तिथि से किया जाए।8,उत्तर प्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ के अधिकार कर्मचारी एवं पेंशनरों को कैसलेस चिकित्सा सुविधा एवं बोनस प्रदान किया जाए।9,प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति की 10प्रतिशत सीलिंग समाप्त करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति के सभी पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाए। इस अवसर पर बहुत संख्या में कर्मचारी पहुंच कर नारे बाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा, सौंपने वालों में संतोष पाण्डेय, केशव पटेल, आशीष शर्मा,रोहित डनसेना, सुरेन्द्र भाटिया, विनोद मेहर, अश्वनी दर्शन, सर्वेश मरावी, ऋषिकेश साहू, वरुण गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुरेन्द्र होता मोहन चौहान, गणेश्वर श्याम, हरिश्चंद बेहरा, विजय पडा, अखिलेश मिश्रा, प्रशांत बेहरा, कृष्णा पैंकरा ख़ेमसागर पैंकरा, प्रियंक दुबे, सुरज पैंकरा, मनोज गुप्ता, फागू लाल रात्रे गौकर्ण दास वैष्णव, सुशील पटेल, सीमा खान, सीमा महंत, टिकेश्वरी साहू, फूलकुमारी कवर, दिनेश सिंह, मनीष नंदे, संजय पंडा, सहनी राम सिदार, सुखदेव प्रसाद चौहान, संजीव राज हंस, पंकज डनसेना, मनोज महंत,संतोष पैंकरा, अजय कुमार, तिल सागर साव, कैलाश पटेल, संतोष चौहान,भोज केसरवानी, सुखसिंह पैंकरा, रेशम सिंग, पेंशनरों में धीरेन्द्र त्रिपाठी, दभिनव सिंग, धर्मपाल सिंह, नीलू पंडा, नयाज शामिल थे।
ध्यानाकर्षण आंदोलन में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा
प्रदेश तृतीय वर्ग का जबरदस्त प्रदर्शन, एस डी एम के माध्यम सौंपा गया ज्ञापन



