रायगढ़। लामीदरहा उपसरपंच, पंच के अलावा सैकड़ो लोगों ने प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक के समक्ष भाजपा में प्रवेश किया है। क्षेत्र की पार्षद व प्रतिनिधि के अगुवाई में लोगों भाजपा प्रवेश किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्र 08 में आयोजित पार्लर कोर्स में प्रशिक्षित महिला व बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र सह सम्मान समारोह में पधारे रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक,प्रदेश के वित्त मंत्री विकाश पुरुष ओ.पी. चौधरी के विकाश कार्यो से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत लामीदरहा के उपसरपंच डाली हरीश यादव सहित पंचगण सुनीता लकड़ा,नरेश लाल चौहान,नीरा खडिय़ा व सैकड़ो ग्रामीणों ने वार्ड क्र. 8 की पार्षद ज्योति यादव व पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत यादव के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया।
वित्त मंत्री ओ. पी.चौधरी ने भगवा गमछा पहनाकर सभी को विधिवत भाजपा प्रवेश कराया और ग्राम पंचायत लामीदरहा के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उक्त अवसर पर महापौर जीवर्धन चौहान सभापति डिग्रीलाल साहू सहित एम आई सी सदस्य पूनम सोलंकी अशोक यादव अमित शर्मा पूर्व पार्षद श्रवण सिदार विकाश केडिया प्रदीप पटनायक लक्ष्मी वैष्णव व सैकड़ो की संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।
उपसरपंच, पंचों व सैकड़ों ग्रामीणों ने ओ.पी. चौधरी के समक्ष किया भाजपा प्रवेश
पार्षद ज्योति यादव व प्रतिनिधि प्रशांत यादव की अगुवाई में हुआ भाजपा प्रवेश



