सरिया। छत्तीसगढ़ के सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले में मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने की घटना में एक अधेड़ ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई वही दो अन्य बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला सरिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुरशी गांव का रहने वाला प्रताप साहू 58 साल, अपने खुद के भवन निर्माण कराने के लिये सरिया से एक ट्रैक्टर में छड़ और सीमेंट के अलावा अन्य सामान लेकर अपने गांव लौट रहा था। बताया जा रहा है कि जब वे परसरामपुर के आगे भटली चैक के पास पहुंचे ही थे कि ट्रैक्टर चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिससे ट्रैक्टर सडक़ किनारे पलट गई। इस घटना में ट्राली में बैठे प्रताप साहू की ट्रैक्टर में लोड सामानों के नीचे दबकर मौत हो गई।
वहीं इस घटना में ट्रैक्टर चालक और एक अन्य ने किसी तरह ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचा ली। इस घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड जुट गई थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ट्रैक्टर पलटने से ट्राली में बैठे ग्रामीण की मौत
चालक सहित एक अन्य ने कूदकर बचाई जान



