रायपुर। चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस को मंगलवार, 28 अक्टूबर को रीशेड्यूल करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर 3:35 बजे (15.35 बजे) के बजाय अब रात 10:35 बजे (22.35 बजे) बिलासपुर स्टेशन से रवाना होगी। रेलवे ने बताया कि यह परिवर्तन यात्रियों की सुरक्षा और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ बंगाल की खाड़ी के तटीय इलाकों में तेज गति से सक्रिय है। इसके असर से ओडिशा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।
इसके चलते रेलवे प्रशासन ने एहतियातन कुछ ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव किया है ताकि यात्रियों को असुविधा कम से कम हो। बिलासपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किए हैं। स्टेशन पर सूचना प्रसारण और डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से समय परिवर्तन की जानकारी लगातार दी जा रही है। साथ ही, टिकट धारक यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन के नवीनतम समय की जानकारी एनटीईएस ऐप, 139 हेल्पलाइन नंबर या रेलवे की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर लें।
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर, बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस 7 घंटे रीशेड्यूल



