रायगढ़ । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के प्रथम आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला महामंत्री अरुण धर दीवान ने इसे अमृतकाल का ऐतिहासिक बजट बताया। उन्होंने आगे कहा कि बजट गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 05 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा। युवाओं के शिक्षा , रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिससे 20 लाख युवा लाभान्वित होंगे। 1000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन किया जाएगा। उच्चतर शिक्षा हेतु ऋण राशि के 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज छूट के लिए ई-व्हाउचर दिए जाएंगे।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह बजट विकसित भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का भागीरथ प्रयास है – अरुण धर

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
