जशपुरनगर। ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने फिर 11 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है, मामला जिले के सोन क्यारी चौकी क्षेत्र के ग्राम बृंदाटोली जंगल का है, पुलिस के डर से तस्कर पिकअप वाहन से मवेशियों को जंगल में उतारकर फरार हो गए। पुलिस ने सभी गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया है, फरार तस्करों की पता साजी जारी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 25 अक्टूबर को चौकी सोन क्यारी पुलिस को, ग्राम पंडरसिली के कोटवार मुन्ना राम के द्वारा सुचना मिली थी कि, चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत बृंदाटोली जंगल में 25 अक्टूबर की सुबह 4 बजे कुछ व्यक्ति जो कि पिकअप वाहन में गौ वंशों को ठूंस-ठूंस कर भरे थे, जंगल में गौ वंशों को उतार रहे हैं कि सूचना पर चौकी सोनक्यारी पुलिस के द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ, बृंदाटोली जंगल रवाना हुआ, जहां पुलिस ने पाया कि जंगल में 11 नग गौ वंश लावारिश अवस्था में हैं व उनके पैरों में रस्सी बंधी हुई थी, आरोपी तस्कर गौ वंशों को छोडक़र कर फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से सभी 11 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है, फरार आरोपियों की पता साजी की जा रही है। जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। मामले में पुलिस के द्वारा चौकी सोनक्यारी में आरोपी तस्करों के विरुद्ध छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। मामले की कार्यवाही व गौ वंशों की सकुशल बरामदगी में चौकी प्रभारी सोनक्यारी सहायक उप निरीक्षक वैभव कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, आरक्षक विमल मिंज व वीरेंद्र तेंदुआ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि चौकी सोनक्यारी क्षेत्र से 11 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है, फरार आरोपियों की पता साजी जारी है, गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है।



