रायगढ़। अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट एवं अग्रवाल समाज रायगढ़ द्वारा विशाल अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक – युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ आज 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यगण एवं शहर के अग्र समाज के नामचीन विशिष्टगणों की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ होगा। यह भव्य परिचय सम्मेलन 26 अक्टूबर तक स्थानीय अग्रोहा धाम जिंदल रोड़ में भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है।
सभी राज्य के अग्र प्रत्याशी ले रहे भाग
वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने बताया कि इस वृहद आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा निकटवर्ती राज्य, उडीसा, झारखंड व मध्यप्रदेश के सैकड़ों अविवाहित योग्य प्रत्याशी एवं उनके अभिवावकगण शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
परिचय स्मारिका का विमोचन
अग्रोहा धाम में अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक – युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ होने के पश्चात अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों व शहर के अग्र समाज के गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में परिचय स्मारिका का विमोचन होगा। इसके पश्चात परिचय सम्मेलन का द्वितीय सत्र प्रारंभ होगा व अभिभावकों एवं अविवाहित प्रत्याशियों का परिचय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इसी तरह समाज के वरिष्ठजन मीटिंग करेंगे व पंडित जी नि:शुल्क कुंडली मिलान करेंगे। इसके पश्चात शाम छह बजे परिचय सम्मेलन की आवश्यकता क्यों? इस विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन व शाम साढ़े छह बजे अग्र बंधुओं का सम्मान समारोह होगा और गंगा जी तर्ज पर महाआरती होगी। वहीं महाआरती के बाद 8.30 बजे भजन संध्या सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री नेहा पांडेय का भव्य आयोजन और 8.45 से दीप पर्व मिलन व रात्रि भोज होगा।
भव्यता देने में जुटे सदस्यगण
अग्रोहा धाम चैरिटेबल के अध्यक्ष सुशील मित्तल, बंटी सिंघानिया, स्वागत अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं संयोजक दीपक डोरा, राजू अग्रवाल कोतरा रोड, पवन अग्रवाल फर्नीचर, नरेश अमलडीया, राजू अग्रवाल आरके कॉपी, जय भारत अग्रवाल, आशु चरक बीड़ीएम बंसल सहित सभी पदाधिकारिगण एवं शहर के अग्र समाज के सभी सदस्यगण दो दिवसीय इस वृहद सम्मेलन को भव्यता देने में जुटे हैं।
अग्रोहा धाम में परिचय सम्मेलन का शुभारंभ आज



