सारंगढ़। गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र में वन्यजीवों के अवैध शिकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामले में बरमकेला वन विभाग की टीम ने दो शिकारियों को जंगली सूअर का शिकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। दोनों आरोपी पठारीपाली गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात बरमकेला रेंज के जंगल में वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगली प्राणियों का शिकार कर उनके मांस को घर ले गए हैं। सूचना मिलते ही वन अमला सक्रिय हुआ और पठारीपाली गांव में घेराबंदी की गई। इसी दौरान टीम ने दो लोगों को घर के अंदर जंगली सूअर का मांस काटते हुए पकड़ लिया।
कार्रवाई के दौरान टीम ने आरोपियों के पास से देशी हथियार, धारदार औजार, टॉर्च और शिकार में इस्तेमाल की गई अन्य सामग्री बरामद की। पूछताछ में दोनों ने शिकार करने की बात स्वीकार की। बरमकेला वन विभाग ने दोनों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बरमकेला वन परिक्षेत्र अधिकारी हीरालाल पैकरा ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में अवैध शिकार की सूचनाएं मिल रही थीं। टीम लगातार निगरानी में थी और इसी के चलते यह कार्रवाई संभव हो पाई। उन्होंने कहा कि जंगल और वन्यजीव हमारे पर्यावरण का अहम हिस्सा हैं, ऐसे में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से जंगली जानवरो के शिकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अधिकारियों की मानें तो वन विभाग द्वारा अलग अलग टीम गठित कर 24 घंटे सक्रिय रूप से पेट्रोलिंग की जा रही है बावजूद इसके जंगली सूअर और भालू के शिकार की घटनाएं सामने आना कही न कहीं वन विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ी कर रही है।
फिलहाल वन विभाग ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि यदि जंगल में संदिग्ध गतिविधियां या शिकार की जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि वन्यजीवों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ और लोगों की संलिप्तता की जांच भी जारी है।
गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र में फिर सक्रिय हुए शिकारी
जंगली सूअर का मांस बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
