रायगढ़। जिले में एक युवक की लाश उच्चभि_ी डैम के पास मिली है। युवक दो दिन पहले घर से लापता हो गया था, जिसकी सूचना उसके परिवार ने रात में पुलिस को दी थी। आज सुबह उसकी लाश मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। यह मामला कोतरारोड थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जैजेपुर का रहने वाला 43 साल का प्रभुनाथ चौहान पिछले पांच साल से कोसमपाली के श्रमिक विहार में रहकर जिंदल फैक्ट्री में एक ठेकेदार के अधीन मजदूरी करता था। वह शराब पीने का आदी था और शुक्रवार से घर नहीं लौटा था। शनिवार की रात उसके परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रविवार सुबह उसका शव उच्चभि_ी डैम के पास पड़ा मिला। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत कोतरारोड थाना को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन आंख के पास से खून निकलता दिखा। इसी वजह से परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। फिलहाल युवक की मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे की असली वजह का पता चल सकेगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि शुक्रवार को श्रमिक विहार कॉलोनी के कुछ लोगों ने कोतरारोड थाने में प्रभुनाथ चौहान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार सुबह कैनाल के वॉल गेट के पास एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान प्रभुनाथ चौहान के रूप में की। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मिलकर मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
डैम के पास मिली युवक की लाश
2 दिन से घर से लापता था, मौत का कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस जांच में जुटी
