नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने की गारंटी दी. पीएम मोदी ने बताया पिछले 75 घंटों में 303 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. वे बोले पहले बस्तर माओवादी आतंकवाद का गढ़ था, आज वहां बस्तर ओलंपिक का आयोजन होता है. इस बार वहां लोग दिवाली देखेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि कैसे उनकी सरकार के 11 सालों के दौरान देश के नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 126 से घटकर केवल 11 रह गई है. उन्होंने बताया कि केवल पिछले 75 घंटों में 303 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा, ‘एक जमाने में जिनका थ्री नॉट थ्री चलता था आज थ्री नॉट थ्री सरेंडर हुए हैं.’
अर्बन नक्सल इकोसिस्टम नक्सलवादी घटनाओं पर डालता था पर्दा
इस दौरान पीएम मोदी ने देश में बढ़ते नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पीछे कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा, ‘कांग्रेस के शासन में अर्बन नक्सल का इकोसिस्टम हावी था. माओवादी आतंक की कोई भी घटना देश के लोगों तक न पहुंचे उसके लिए उनका पूरा इकोसिस्टम था. देश में आतंकवाद की चर्चा होती थी. आर्टिकल 370 पर डिबेट होती थी. लेकिन कांग्रेस के राज में पनपे अर्बन नक्सल ऐसी संस्थाओं पर कब्जा जमा कर बैठे थे जो नक्सलवाद की घटनाओं पर पर्दा डालने का काम करते थे.’
वो दिन दूर नहीं जब देश नक्सलवाद से मुक्त होगा : पीएम नरेंद्र मोदी
