रायगढ़। दीपावली पर्व पर के चलते यात्री ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में अब जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंच रही है, वैसे ही धक्का-मुक्की शुरू हो जा रही है, जिससे कई यात्री चढ़ जाते हैं तो कई यात्रियों को जगह नहीं मिलने से पीछे आ रही ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में इन दिनों सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है।
उल्लेखनिय है कि अब दीपावली पर्व के लिए तीन दिन शेष बचा है, जिससे लोगों का आना-जाना काफी बढ़ गया है। इससे घर से दूर रहकर काम करने वाले लोग अब अपने गांव लौटने लगे हैं, इसके चलते इन दिनों टे्रनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में जिनका टिकट कंफर्म हो गया था, वे तो आराम से जा रहे हैं। लेकिन ज्यादा लोगों का टिकट कंफर्म नहीं होने से समस्या बढ़ गई है। खास तौर पर लंबी दूरी की ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची ज्यादा ही लंबी है। ऐसे में अब जनरल बोगी में सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में विगत दो-तीन दिनों से जो भी ट्रेन रायगढ़ से गुजर रही है, उसमें पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। इसके साथ ही लोग सुबह से ही स्टेशन पहुंच जा रहे हैं, और जनरल टिकट लेकर काफी मशक्कत के बाद ट्रेन में चढ़ पा रहे हैं। क्योंकि अब जनरल बोगी के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होने के कारण काफी दिक्कतें हो रही है। इस दौरान सबसे अधिक वेटिंग बिहार, झारखंड, दिल्ली, कोलकाता, महाराष्ट्र, गुजरात की ओर जाने वाली ट्रेनों में है।
महिला व बच्चे हो रहे परेशान
उल्लेखनीय है कि दीपावली पर्व के लिए मात्र तीन दिन का समय बचा है। ऐसे में जिले के प्लांटों काम कर रहे श्रमिक अपने पत्नी व बच्चों को लेकर लगातार रवाना हो रहे हैं। लेकिन जो भी ट्रेने आ रही है वह पहले से ही पैक रहती है। ऐसे में किसी तरह धक्का-मुक्की कर ट्रेन में चढऩे की इनकी मजबूरी बन गई है। वहीं ट्रेन में चढऩे के बाद भी महिलाओं व बच्चों को पूरी सफर में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में साउथ बिहार एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन का जनरल बोगी विगत तीन दिनों से पैक चल रही है, जिससे दो दिन तो वापस लौटना पड़ा, ऐसे में शुक्रवार को जैसे-तैसे कर के चढ़ तो गए हैं, लेकिन भीड़ को देखते हुए पूरी रास्ता परेशान होना पड़ेगा।
प्लेटफार्म पर पूरे दिन लग रही भीड़
गौरतलब हो कि शुक्रवार को प्लेटफार्म यात्रियों से अटा पड़ा था, इस दौरान ज्यादातर यात्री दीपावली व छठ पूजा में जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, इस दौरान जैसे ही साउथ बिहार एक्सप्रेस स्टेशन पहुंची तो लोग दौड़ पड़े थे, जिससे कुछ लोग ट्रेन में चढ़ पाए तो कुछ को जगह नहीं मिली, ऐसे में उसके पीछे आ रही ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। वहीं भीड़ को देखते हुए अब आरपीएफ व जीआरपी भी पूरी मुस्तैदी से यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने के लिए लगे हुए हैं, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो सके। ऐसे में प्लेटफार्म पर ट्रेन आते ही जवान यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाने के लिए मशक्कत करते नजर आ रहे हैं।