जशपुर/नारायणपुर। जिले में नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को ग्रामीण अंचलों के प्रमुख पिकनिक स्थलों में भारी चहल-पहल देखने को मिली। नववर्ष के आगमन के साथ ही जिले के प्राकृतिक पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बेने डेम, गुल्लू फॉल और छुरी फाल जैसे प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट दिनभर सैलानियों से गुलजार रहे। सुबह से ही फेसबुक, व्हाट्सएप और मैसेंजर के माध्यम से एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा। वहीं ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ पिकनिक मनाने घरों से निकले। सुबह होते ही बादलखोल अभ्यारण्य से होकर बहने वाली ईब नदी के दोनों किनारों पर सैलानियों की चहल-पहल शुरू हो गई।
ग्रामीण परिवेश में बसे इन पर्यटन स्थलों पर लोगों ने प्रकृति की गोद में नए साल का स्वागत किया। कहीं परिवार के साथ भोजन बनता नजर आया तो कहीं युवाओं के समूह होटल व ढाबों से मंगाए गए भोजन के साथ वनभोज का आनंद लेते दिखे। महिलाएं पारंपरिक व्यंजनों की तैयारी में जुटी रहीं, जबकि बच्चे नदी किनारे और खुले मैदानों में खेलते नजर आए। पिकनिक स्थलों पर पहुंचे सैलानी नाचते-गाते हुए उत्साह के साथ नववर्ष का जश्न मनाते दिखे। आधुनिक गीतों के साथ-साथ नागपुरी गीत-संगीत ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। ढोलक और मोबाइल स्पीकर की धुनों पर युवा देर तक थिरकते रहे, जिससे पूरा इलाका उत्सवमय वातावरण में डूबा रहा। बेने डेम के आसपास पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं गुल्लू फॉल और छुरी फाल के पास पहाड़, जंगल और झरनों का नजारा देखने के लिए सैलानियों में खासा उत्साह देखा गया। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खासकर घने जंगल, पर्वतीय दृश्य और स्वच्छ वातावरण का आनंद उठाते नजर आए। देर शाम तक ईब नदी के किनारे लोग बैठे प्रकृति का आनंद लेते रहे। युवाओं के समूह अपने पसंदीदा स्थानों पर पहुंचकर दिनभर वनभोज और मनोरंजन में व्यस्त रहे। नववर्ष के अवसर पर ग्रामीण अंचलों में इस तरह की चहल-पहल से स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है।
नववर्ष पर सैलानियों को लुभा रहा हैं मयाली का पिकनिक स्पॉट
नए साल के आगमन के साथ ही जशपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली डैम में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में सैलानी पिकनिक मनाने मयाली डैम पहुंचे। कुनकुरी से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित यह डैम अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के कारण इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। मयाली डैम की खूबसूरत वादियां इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही हैं। जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोग यहां पहुंचकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं। साफ पानी, हरियाली और पहाड़ों से घिरा यह डैम सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डैम में नौका विहार की बेहतर व्यवस्था की गई है। नाव के माध्यम से पर्यटक झील के बीच पहुंचकर आसपास के मनमोहक नजारों का आनंद ले रहे हैं। नए साल के मौके पर मयाली डैम पर्यटन गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।
नववर्ष पर ग्रामीण पिकनिक स्थलों में उमड़ा सैलानियों का जन सैलाब



