रायगढ़। रायगढ़ की प्रतिष्ठित फर्म न्यू बुक डिपो के संचालक दीपेश (दीपू ) 50 वर्ष का आज रायपुर एमएमआई अस्पताल में निधन हो गया। 15 सितंबर को ब्रेन स्टोक आने के कारण दीपेश बासुदेवा अस्वस्थ हुए उनको रायगढ़ के निजी अस्पताल से रायपुर स्वास्थ लाभ के लिए एमएमआई ले जाया गया जहा 16 सितंबर से उनका इलाज जारी था।
रायपुर एमएमआई अस्पताल में उनके उपचार के दौरान अथक प्रयास के बावजूद भी किसी तरह स्वास्थ में सुधार नहीं हो पाया , और आज उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे 1 बेटा,1 बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके पार्थिव शरीर को रायपुर से लाया जाएगा सुबह सुबह रायगढ़ पहुंचने का समाचार मिला है, स्व. दीपेश बासुदेवा की अंतिम यात्रा कल शुक्रवार सुबह 10 बजे दानीपारा स्थित उनके निवास स्थान से जूटमिल रोड मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।
न्यू बुक डिपो के संचालक दीपेश बासुदेवा का आकस्मिक निधन
