रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब मिडटाउन अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी के विशेष मार्गदर्शन में मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में तीन दिवसीय नि:शुल्क मरमा थैरेपी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते कार्यक्रम के संयोजक राजेश आरडीएस ने बताया कि मृत्युंजय मिशन हरिद्वार में है जिसके मुख्य डॉ सुनील जोशी हैं।जिनके सानिध्य में डॉ सवाज्ञय प्रसाद सेवाएं देते हैं जो इस तीन दिवसीय नि:शुल्क मरमा थैरेपी में शिरकत किए हैं।
शिविर का समय
अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी ने बताया कि आज पहले ही दिन लगभग शहर व आसपास के 70 लोगों ने नस संबंधित, हाथ पैर, कमर घुटना, पीठ सहित अन्य समस्याओं के लिए इस शिविर का लाभ उठाया। वहीं शिविर का समय 11 से दोपहर दो बजे तक निर्धारित किया गया है। इस समय पर आकर शारीरिक तकलीफ से ग्रसित लोग शिविर का लाभ ले सकते हैं।
भव्यता देने में जुटे सदस्य
तीन दिवसीय इस नि:शुल्क स्वास्थ्य मरमा थैरेपी शिविर के आयोजन को भव्यता देने में लॉयंस क्लब मिड टाउन अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी, सचिव अमित मोदी, शिविर संयोजक राजेश आरडीएस, विनोद अजंता, मुकेश केडिया, आनंद बेरीवाल, सुनील गर्ग, अरुण अग्रवाल, अरुण बोरवेल, नरेश अमलडीया मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला व लॉयंस क्लब मिडटाउन परिवार के सभी सदस्यगण भव्यता देने में जुटे हैं।
मरमा थैरेपी की खासियत
डॉ सवाज्ञय प्रसाद मरमा थैरेपी विशेषज्ञ ने बताया कि मनुष्य के शरीर में केवल 107 मुख्य पाइंट होते हैं। मुख्य समस्या के स्थानों को दबाकर बिना दवाई के इस पद्दति से नस संबंधित व शरीर की अन्य समस्याओं का उपचार किया जाता है व खान – पान परहेज संबंधित जानकारी दी जाती है।
मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में तीन दिवसीय नि:शुल्क मरमा थैरेपी शिविर का आयोजन
लॉयंस क्लब मिडटाउन की अभिनव पहल
