रायगढ़। एनिमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिंदल फाउंडेशन द्वारा संचालित किशोरी एक्सप्रेस परियोजना के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कोतरा में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।सी एस आर प्रमुख अपूर्व चौधरी के मार्गदर्शन में पहुँची किशोरी वेन द्वारा बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जाँच, औषधि वितरण एवं काउंसलिंग की गई। कार्यक्रम के दौरान कु. प्रीति विश्वाल ने एनीमिया जागरूकता वीडियो दिखाते हुए प्रश्नोत्तरी, संतुलित आहार, पोषण और माहवारी स्वच्छता पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सभी बालिकाओं को सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए।प्रोजेक्ट इंचार्ज श्रीमती चंदा तिवारी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम भी इस अवसर पर मौजूद रही।अंग्रेजी माध्यम की ॥ह्रष्ठ शांति मिश्रा ने कहा जिंदल फाउंडेशन की यह मुहिम निश्चित ही बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी। स्वस्थ रहकर ही छात्राएँ शिक्षा में प्रगति कर पाएंगी।विद्यालय नोडल वीर सिंह ने कहा जिंदल फाउंडेशन समय-समय पर समाज सेवा और विद्यालय हित में सहयोग प्रदान करता रहा है। किशोरी एक्सप्रेस द्वारा हमारे विद्यालय का चयन कर छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण और प्रशिक्षण कराया जाना अत्यंत सराहनीय है। हम संस्था से भविष्य में भी इसी तरह सहयोग बनाए रखने की अपील करते हैं।इस अवसर पर विद्यालय की सभी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिससे छात्राओं में स्वास्थ्य जागरूकता और आत्मविश्वास दोनों में वृद्धि हुई।



