सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बीते रात से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जल जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है कई नदी नाले ऊफान पर आ गए हैं नदी नालों से दो से तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है ऐसे में आज पुल पार करते समय एक कार नदी में बह गई, इस दौरान कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। मंगलवार को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला क्षेत्र से उड़ीसा राज्य को जोडऩे वाला एकमात्र रास्ता में पढऩे वाला विक्रम पाली नाला के ऊपर पानी बह रहा है जिस नाला को पार करते एक कार बह गया कार में सवार तीन लोगों ने खुद कर अपनी जान बचाई। आसपास के ग्रामीणों ने कार सवार को नाला पार न करने की सलाह दी थी लेकिन यहां पर कार में सवार लोगो की लापरवाही भी सामने आई है। गांव के ग्रामीणों ने अनुसार कई सालों से यहां का पुल अधूरा पड़ा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने बीते समय विधानसभा सत्र में प्रश्न भी उठाया था और इस पुल निर्माण कार्य को जल्द से पूरा करने की मांग की थी । कार में सवार लोग बरमकेला से प्रकाशपुर ओडि़सा तरफ जा रहे थे।