रायगढ़। जिले में बीती रात एनएच- 49 में तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिर गई। इस घटना में कार में सवार तीन लोगों की बाल-बाल जान बची है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में सडक़ दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम में बीती रात 11 बजे के आसपास हृ॥- 49 में खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोतल्दा के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर छोटे पुल से नीचे जा गिरी। अचानक घटी इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की बाल-बाल जान बची है। वहीं बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि सवार तीन लोग बिलासपुर से कोतबा की तरफ जा रहे थे।
इस दौरान जब वे लोग बोतल्दा के पास पहुंचे ही थे कि एक वाहन को ओवरटेक करते समय कार का चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिससे यह घटना घटित हो गई। इस घटना के बाद आज सुबह घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी जिसके बाद उक्त कार को जेसीबी से बाहर निकाला गया है।
तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी
कार हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची तीन लोगों की जान, एनएच-49 में हुआ हादसा



