रायपुर। केंद्र सरकार की तरफ से लागू नए त्रस्ञ्ज 2.0 में दरों को लेकर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी आज से बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार अभियान शुरू कर दी है। बीजेपी ने इसे ‘त्रस्ञ्ज उत्सव’ के रूप में मनाने का ऐलान किया है।
इस मौके पर प्रदेश के मंत्री, विधायक और पार्टी के अन्य नेता सडक़ से लेकर सोशल मीडिया तक प्रचार प्रसार कर रहे हैं। त्रस्ञ्ज 2.0 से कारोबारियों और आम जनता को क्या राहत मिलेगी? इसकी जानकारियां साझा कर रहे हैं।
मंत्री ओपी की कारोबारियों से अपील
जीएसटी उत्सव को लेकर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और प्रदेश की जनता को सौगात दिया है। मैं हर कारोबारी से अपील करता हूं कि, जिस सामान का मूल्य ज्यादा कम हुआ है, उसे आम जनता को उपलब्ध करवाएं। जनता कारोबारियों के लिए भगवान है। हमें जनता के लिए समर्पित होकर काम करना है। इससे परचेसिंग पावर बढ़ेगी और देश की आर्थिक व्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी।
हर वर्ग को राहत- बीजेपी
बीजेपी का दावा है कि, नई त्रस्ञ्ज दरें आम जनता और व्यापारियों के लिए राहत लेकर आई हैं। इसके तहत कई जरूरी वस्तुओं और सेवाओं पर कर दरों में कमी की गई है। जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को सीधा लाभ होगा। पार्टी के नेता जनता के बीच जाकर यह बताएंगे कि कैसे नई दरें रोजमर्रा के खर्चों को कम करने में मदद करेंगी।
प्रचार-प्रसार अभियान आगाज
भारतीय जनता पार्टी देशभर में त्रस्ञ्ज 2.0 के फायदे गिनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान आगाज किया है। इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित करेगी। इस सम्मेलन के जरिए बीजेपी नेता त्रस्ञ्ज 2.0 के फायदे आम जनता को बताएंगे। बीजेपी के आला नेताओं ने जिला स्तर के नेताओं को ट्रेनिंग देकर इसके लिए तैयार कर दिया है। बीजेपी ने जीएसटी 2.0 का प्रचार प्रसार करने राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया है। इस समितियों में सांसद-विधायक शामिल है, जो इस पूरे कार्यक्रम की सडक़ से लेकर सोशल मीडिया तक मॉनिटरिंग करेंगे। सोमवार शाम रायपुर शहर के चार विधायक, सांसद और महापौर मालवीय रोड पर जीएसटी जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रचार प्रसार करने निकले।
त्योहार से पहले बड़ा तोहफा
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ‘केंद्र सरकार ने जनता को त्योहार से पहले बड़ा तोहफा दिया है। यह कदम आम लोगों की जेब को राहत देगा। स्वदेशी मंत्र से आम लोग हर दिन मनाएंगे त्योहार हम पूरी नवरात्रि को बचत महोत्सव के रूप में मनाएंगे। हर दुकान पर घटे हुए जीएसटी दरों की जानकारी के पोस्टर लगाए गए हैं।’
व्यापारियों से अपील
भाजपा नेताओं ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे जीएसटी की घटी हुई दरों का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुँचाएँ। उन्होंने कहा कि लगभग 375 वस्तुओं पर नई दरें लागू हुई हैं जिनसे उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा।
कैंपेन का रोडमैप तैयार
बीजेपी ने प्रदेशभर में सम्मेलन, प्रचार अभियान और सोशल मीडिया कैंपेन चलाने का रोडमैप तैयार किया है। इसके लिए प्रदेश स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जिसमें महामंत्री यशवंत जैन को संयोजक नियुक्त किया गया है। सदस्य के तौर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, जगदलपुर महापौर संजय पांडेय और रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा शामिल हैं।
जीएसटी-2 रिफॉर्म के स्टिकर का विमोचन
जीएसटी-2 रिफॉर्म की 90 प्रतिशत वस्तु जिसपे टैक्स कम किया गया है। उसके स्टिकर का विमोचन चैंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी ने किया। चैंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि, नवरात्रि के पहले दिन बहुत सी वस्तु में टैक्स की दर कम की गई है। चैंबर कार्यकारी अध्यक्ष और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि, अलग अलग सेक्टर की दुकान के लिए स्टिकर बनाया गया है। हर दुकान में आज से स्टिकर लगाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी मनाएगी जीएसटी उत्सव
जीएसटी की नई दरें आज से लागू, भाजपा कर रही प्रचार प्रसार, मंत्री और विधायक सडक़ों पर निकले



