पखांजूर। कोयलीबेड़ा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडग़ाँव में पूर्व वार्ड पंचों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। पाँच साल से मानदेय न मिलने और प्रशासन की लापरवाही से तंग आकर पूर्व वार्डपंचों ने अब सीधा मोर्चा खोल दिया है।आरोप है कि पंचायत सचिव, कार्रवाई से बचने के लिए धमकियाँ दे रहा है और यहाँ तक कि पैसों का लालच देकर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनवा रहा है। जिससे आज नाराज पूर्व वार्डपंच एसडीएम कार्यालय पहुँचे और अपना बयान दर्ज कराया है।
गौरतलब है की ग्राम पंचायत बडग़ाँव के पूर्ववार्ड पंचों ने दो महीने पहले एसडीएम कार्यालय में लिखित शिकायत की थी कि उन्हें पिछले पांच वर्षों का मानदेय अब तक नहीं मिला। लेकिन शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय मामला दबा दिया गया।आरोप है कि सचिव को जानबूझकर स्थानीय प्रशासन द्वारा मोहलत दी जा रही है और इस बीच सचिव ने वार्ड पंचों को धमकाना और प्रलोभन देना शुरू कर दिया है।शिकायत वापस लेने का दबाव सचिव द्वारा बनाया जा रहा है और पैसों का प्रलोभन देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश हो रही है। नाराज पंचों ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर आज अपना बयान दर्ज कराया और स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सडक़ों पर उतरेंगे।पंचों का कहना है कि अब वे किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर सचिव पर कार्रवाई से प्रशासन क्यों बच रहा है? पाँच साल से मानदेय का भुगतान क्यों नहीं किया गया? और वार्ड पंचों को उनका हक कब मिलेगा?
मानदेय नही मिलने से नाराज पंचों ने दर्ज कराया अपना बयान



