रायगढ़। प्रभारी प्राचार्य नरेन्द्र कुमार पटेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामभांठा में आज छात्रों एवं स्टाफ के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कराया कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य के साथ विद्यालय के व्याख्याता श्रीमती नीलिमा राजपूत, व्याख्यता श्रीमती जया मंजरी, व्याख्यता श्रीमती कांता मोदी, प्रयोशाला सहायक श्रीमती रीता खडिय़ा एवं भृत्य श्रीमती डोलेश्वरी पैकरा उपस्थित रहीं।
स्वास्थ्य परीक्षण दल में डॉक्टर सेमान्तिका शर्मा, लैब टेक्नीशियन नीरज यादव, सुपरवाइजर हर्ष लता पॉल, स्टाफ नर्स प्रतिमा शील एवं पुरुष स्वास्थ्यकर्ता अजय राजदीप ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
शिविर के दौरान छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण में हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप एवं सिकलिंग की जांच की गई। साथ ही माहवारी स्वच्छता के विषय पर छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं से माहवारी स्वच्छता पर स्लोगन भी लिखवाए गए। छात्राओं को माहवारी के दौरान कपड़े के बजाय पैड का उपयोग करने एवं 4-5 घंटे के अंतराल में बदलने, संतुलित आहार लेने तथा स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।
प्रभारी प्राचार्य नरेन्द्र कुमार पटेल ने इस अवसर पर बच्चों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया तथा शिविर में सहयोग प्रदान करने हेतु चिकित्सा दल एवं विद्यालय स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रामभांठा स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
