सारंगढ़। अग्रवाल समाज के आराध्य श्री श्री 1008 श्री वाले छत्रपति महाराजा अग्रसेन जी की जयंती अग्रसेन भवन पिछले एक सप्ताह से जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। प्रत्येक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रबंधु, महिला, पुरुष, युवा, युवती भागीदारी निभा रहे हैं। शुक्रवार को अग्रसेन भवन का वातावरण पूरा उल्लासमय रहा। जयंती के सप्तम दिवस मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के मार्गदर्शन में महाराजा श्री अग्रसेन जी की केक ओ बेक प्रतियोगिता सामान्य वर्ग प्रभारी श्रीमती सरला अग्रवाल, श्रीमती आशा अग्रवाल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के लिए समय सीमा 30 मिनट की थी, श्रीमती आशा अग्रवाल ने बताया कि प्रतिभागी केक का बेस घर से बनाकर लायें थे, जिसे भवन में केवल डेकोरेशन करना था।डेकोरेशन में बाहरी वस्तु पर प्रतिबंध रहा जैसे डाल, बाल, फूल आदि कार्यक्रम शांम 4 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें चार प्रतिभागियों ने भाग लिया था। युवा मंच के अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल ने बताया कि अजब गजब प्रश्न प्रतियोगिता यह कार्यक्रम आंचलिक अग्रवाल महासभा के द्वारा दी गई है। जिसके नियम कार्यक्रम स्थल पर बताया गया, इस प्रतियोगिता में 12 से 18 वर्ष के युवक युवती भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता शाम 5:30 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रतिभागियों की संख्या काफी अधिक रही। कार्यक्रम प्रभारी मारवाड़ी युवा मंच रहा। मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा संध्या 6.30 बजे पीलो पास प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी से रू. 50 प्रवेश शुल्क लिया गया, नियम मारवाड़ी युवा मंच ने कार्यक्रम स्थल पर बताया।इस कार्यक्रम में केवल 12 वर्ष के बालक बालिकाओं ने ही भाग लिया था। इस कार्यक्रम में प्रवेश शुल्क रू. 50 रखा गया था। कार्यक्रम प्रभारी मारवाड़ी युवा मंच रहा।
विदित हो कि संध्या 7 बजे मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले बेहतरीन कार्यक्रम में बॉलीवुड ड्रामा प्रतियोगिता रहा। यह प्रतियोगिता सामान्य वर्ग के लिए रही, कार्यक्रम का प्रभारी मानस केडिया थे। कार्यक्रम के नियमों की जानकारी कार्यक्रम स्थल पर केडिया द्वारा दी गई उन्होंने बताया कि एक एक्ट में तीन से अधिक प्रतिभागी मान्य नहीं होंगे। अधिकतम समय सीमा 10 मिनट दिया गया, अन्य नियम कार्यक्रम स्थल पर बताए गए। अग्रसेन जयंती आयोजन समिति की ओर से हर दिवस संध्या के समय अल्पाहार की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रमों को देखने के लिए समाज के युवा युवती, महिला पुरुष और बालकों की संख्या काफी अधिक रही। प्रभारी मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन मा. युवा मंच पदाधिकारीयो ने की। इस दौरान मायुमंच अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल, शिवम केडिया, शिवम गोयल, मानस केडिया, प्रथम, केवल अग्रवाल, प्रांशु गोयल, राहुल अग्रवाल, प्रियांशु धनानियां, ऋषभ केडिया के साथ ही साथ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। युवा वर्ग कार्य क्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे।
अग्रसेन जयंती सप्तम दिवस पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित
