रायगढ़। रायगढ़ भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने वार्ड क्रमांक 03 के संजय मैदान में खिलाडिय़ों से मुलाकात करते हुए कहा यूवाओ को अपने जीवन में अनुशासन बनाए रखने के लिए खेल को अवश्य शामिल करना चाहिए। अनुशासित जीवन को लक्ष्य प्राप्ति में सहायक बताते हुए ओपी ने युवा खिलाडिय़ों से कहा वे राजनीति में एक बड़े बदलाव के लिए आए है ओर बदलाव के इस महायज्ञ में हर युवा के समर्थन की आहुति होनी चाहिए।ओपी ने खिलाडिय़ों के उत्साह वर्धन के लिए स्वयं बल्ला भी संभाला।चर्चा के दौरान खिलाडिय़ों ने संजय मैदान से जुड़ी बुनियादी समस्याओं से अभी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिले में खेल की अपार संभावनाएं है। प्रतिभाओं को खोज कर उन्हे ट्रेनिंग देने का काम भी किया जाएगा। ओपी से मुलाकात के दौरान खिलाडिय़ों में डब्बू शर्मा, कपिल साव, पप्पू धीरी, अभिलाष पंडा, रोशन देवांगन, उमेश पटेल, आदित्य तिवारी, आनंद सारथी, पंकज महंत, विक्की महंत, अंकुर बंखला, साहिल रजा, विश्वास मसि, राहुल यादव, अविनाश पंडा सहित बहुत से खिलाड़ी मोजूद रहे वही जिला भाजपा उपाध्यक्ष कौशलेश मिश्रा, जिला भाजपा मंत्री सुरेंद्र पांडेय,वार्ड क्रमांक 03 के पार्षद ईश कृपा तिर्की, उप नेता प्रतिपक्ष सीनू राव, वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद निगम सचेतक अशोक यादव नगर भाजपा अध्यक्ष डिग्री लाल साहू, गुलाब शर्मा, बबलू गुप्ता, सूरज शर्मा, त्रिनाथ निषाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।