रायगढ़। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश की जनता को स्मरण कराते हुए कहा 2018 में कांग्रेस सरकार ने 20 हजार से अधिक माताओं-बहनों से ‘रेडी टू ईट’ योजना का काम छीनकर बड़े ठेकेदारों को सौंप दिया था। भूपेश सरकार के इस निर्णय से माताओं और बहनों के आत्मसम्मान पर न केवल ठेस पहुंची बल्कि उनके जीविकोपार्जन के कार्य में रुकावट भी हुई।
भाजपा की सरकार आते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के मार्गदर्शन में ‘रेडी टू ईट’ योजना के कार्य की शुरुआत रायगढ़ जिले से की गई। वादे के अनुरूप, भाजपा की सरकार यह योजना प्रदेश के सभी जगहों पर पुन: माताओं-बहनों को सौंपना शुरू कर चुकी है। कांग्रेस पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का आरोप लगाते हुए ओपी चौधरी ने कहा हमारी सरकार माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है।
माताओं-बहनों के सशक्तिकरण हेतु साय सरकार प्रतिबद्ध-ओपी
